“सुन रहा है ना तू रो रहा हूँ मैं..सुन रहा है ना तू क्यों रो रहा हूँ मैं…” इस दर्द भरे गीत को गा रहे शख़्स के दिल में शायद हजारों दर्द होंगे मगर देखनेवालों को उसके चेहरे पर दर्द की बजाए गज़ब का आत्मविश्वास नज़र आ रहा था… अन्य शख़्स द्वारा गाये इमोशनल सॉन्ग यह एहसास करा गयें कि ये नियति के सताए कलाकार परिस्थितियों से कभी हार नहीं मानना चाहतें. इसी बीच तेज म्यूजिक धुन पर जब कुछ युवाओं ने अपने ही अंदाज़ में डांस परफॉर्मेंस दिखाया तो फिर देखनेवालों में से उनपर तरस खाकर यह कहनेवाला कोई नहीं मिला कि अरे ये तो दिव्यांग (Disable) हैं.. बल्कि उनका छुपा टैलेंट देख वहाँ तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सिर्फ और सिर्फ वाह-वाह के शब्द गूंज रहे थें. हर कोई इन दिव्यांग कलाकारों का उत्साह बढ़ा रहा था, कईएक तो इनके संग सेल्फी लेने को उत्सुक दिखें….
यह नजारा था 29 दिसम्बर की शाम पटना के आईएमए सभागार में सेवा भक्ति ग्रुप की तरफ से नए साल की उमंग दिव्यांगों के संग सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का, जहाँ नए साल के स्वागत में दिव्यांगजनों का उत्साह देखते ही बन रहा था. कोई नृत्य में तो कोई गीत-संगीत में अपना हुनर दिखा रहा था. इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इस कड़ाके की ठिठुरन भरी ठंढ में बिहार के कोने-कोने से दिव्यांग जन आये हुए थें. लेकिन पुराने साल को विदा करने और नए साल को गले लगाने की ख़ुमारी इनके बीच ऐसी कि ना इन्हें भीषण ठंढ की परवाह ना इन्हे जीवन में मिले दर्द का कोई गम सता रहा था…तभी तो सुबह से आये दिव्यांग जन देर शाम तक इस कार्यक्रम की मस्ती में सराबोर होते रहें.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर , सुनील कुमार सिंह, संजीवनी नेत्र चिकित्सालय एवं श्री दीपक ठाकुर, प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा, गुजरात उपस्थित रहें. अन्य विशिष्ट अतिथियों में सेवा भक्ति ग्रुप की महासचिव श्वेता श्रीवास्तव, राकेश कुमार, महासचिव दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन, भरत कौशिक, सेवा केंद्र झूनाठी , डॉ नवल किशोर शर्मा, बिहार नेत्रहीन परिषद उपस्थित रहे.
जब मौजूद अतिथिगण कार्यक्रम में बैठे दिव्यंजनों को सम्बोधित करने लगें तो इसी दरम्यान एक वृद्ध दिव्यांग व्यक्ति ने मुख्य अतिथि से गुजारिश की कि “आप हमारे लिए कोई ठोस काम करें जिससे समाज में हमारा वाजिब हक़ मिल सके, हमें कदम-कदम पर अपमानित न होना पड़े, हमें भी पर्याप्त सुविधाएँ मिल सकें जिससे हम भी आत्मनिर्भर होकर सम्मान से जी सकें.” इनके आग्रह को ध्यान में रखते हुए जब पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर सभा को सम्बोधित करने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने कहा कि “केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार भारत में दिव्यांग जनों के लिए काफी काम कर रही है, बिहार में दिव्यांग जनों के लिए दिव्यांग भवन का निर्माण पटना में होना चाहिए इसके लिए राज्यसभा में मैं इस बात को उठाऊंगा साथ ही साथ जरूरत पड़ी तो दिव्यांग जनों के लिए एक प्रस्ताव बनाकर मैं भारत सरकार को दूंगा, ताकि दिव्यांग जनों के अधिकार को लेने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो.” अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी दिव्यांग जनों के लिए उत्साहवर्धन करते हुए दिव्यांगों के लिए राष्ट्र में सम्मान एवं रोजगार का आश्वासन दिया.
इस कार्यक्रम का संचालन फिल्म अभिनेता सुनील सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में राजकुमारी, श्वेता चौरसिया, रवि कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे. सेवा भक्ति ग्रूप की महासचिव श्वेता श्रीवास्तव ने बोलो ज़िन्दगी को बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोगी संस्थाओं यथा- बालाजी उत्थान संसथान, प्रयास नाट्य संस्था, दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन एवं सेवा केंद्र झुनाठी का भी बहुत सराहनीय योगदान रहा.