पटना, जब लगातार हुई भारी बारिश और ड्रेनेज सिस्टम के ध्वस्त होने से पटना पानी-पानी हो गया, कई मोहल्ले जलमग्न हो गएँ, घरों-गलियों में कमर से लेकर गले तक पानी जमा हो गया, लोग भूखे-प्यासे अपने ही घरों में कुछ दिनों से कैद हो गएँ तो ऐसे में सरकार और प्रशासन को आईना दिखाते हुए कुछ समाजसेवी युवा अपने स्तर से लोगों की मदद करने सामने आएं और अपनी जान की परवाह किये बिना लगातार पीड़ित लोगों को पानी, खाने की चीजें, दवाइयां पहुँचाते रहें. हाँ यही तो हैं पटना के रियल हीरो जो किसी भी आपदा में अचानक से निकलकर आते हैं और बिना किसी भेदभाव के, बिना किसी स्वार्थ के लोगों की जान बचा जाते हैं. बोलो ज़िन्दगी ऐसे सोशल हीरोज को सैल्यूट करता है. यहाँ प्रस्तुत हैं तस्वीरों के माध्यम से पटना के कुछ वैसे ही रियल हीरो के सराहनीय कारनामे.
1 अक्टूबर कि रिपोर्ट :
- लायंस क्लब पटना सेंट्रल के माध्यम से लायन संजय टेकरीवाल एवं लायन राधा टेकरीवाल के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितो के बीच पाव रोटी, बिस्किट, सोनपापड़ी 250 ग्राम, भुंजिया पैकेट एवं पानी का वितरण कंकड़बाग पी.सी. कॉलोनी, सेक्टर जे एवं आस-पास के इलाकों में ट्रैक्टर से किया गया. इस कार्य मे लायंस क्लब ऑफ पटना सेंट्रल के तरफ से डॉ.धनंजय कुमार, दिलीप बाजोरिया, रविन्द्र बग्गा, तबस्सुम अली, पल्लवी एवं आकृति ने भी सहयोग किया. लायन कामिनी कु.सिन्हा, प्रेसिडेंट, लायंस क्लब ऑफ पटना सेंट्रल का भी साथ मिला.
2. माँ वैष्णो देवी सेवा समिति और रक्तदान महादान की सक्रिय टीम के द्वारा बाढ़ राहतों के लिए राहत सामग्री का वितरण राजेन्द्र नगर,नाला रोड़, दिनकर गोलम्बर के पास पिछले कुछ दिनों से किया जा रहा है. साथ-ही-साथ समिति के लोगों द्वारा नाला रोड इलाके के कुछ गर्ल्स होस्टल्स में फंसी लड़कियों को सकुशल निकलवाकर उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुँचाया गया. माँ वैष्णो देवी सेवा समिति के माध्यम से रोटरी चाणक्य, बादशाह अगरबत्ती, धोली सती, मनीष साड़ी, साई की थाली (अशोक शर्मा जी ), श्री हनुमान सहाय गोयल जी , सुषमा साहू, रूबी रानी जी, बिहार स्टोरी (पवन जी, नीरज), जितेंद्र कुमार जीतू जी, श्री शिव गुप्ता जी, श्री रमेश पोपली जी, NSF Trust, पंकज किराना स्टोर्स और गुप्त सहयोगियों के द्वारा राजेन्द्र नगर रोड नंबर 1 और 2 के लिए जबरदस्त सहयोग दिया गया है.
3. यूथ फ़ॉर स्वराज की पूरी टीम तबस्सुम अली के नेतृत्व में पटना के कंकड़बाग में राहत कार्य अभियान चलाया जहां लगभग 500 घरों में पीने का पानी ,बिस्किट, कछुआ अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया. वैसे इलाके में जहां लोगो को सख्त जरूरत थी वहां पहुँचकर टीम ने लोगो की मदद की. मधुवन गली जहां लगभग कमर तक पानी मे घुसकर युवायों की टोली ने बिस्कुट और पीने का पानी बांटा. पीसी कॉलोनी D ब्लॉक में इमेरजेंसी में दूध,ब्रेड, पानी पहुंचाकर लोगो की मदद की. लोगो ने कहा कि ज्यादातर लोग राहत कार्य बाहर-बाहर ही चलाते हैं.
4. यू ब्लड बैंक टीम के द्वारा राजेंद्रनगर रोड नंबर दो में खाने की सामग्री बांटी गयी. लोगों के लिए 100 पैकेट तैयार किये गएँ जिसमे प्रत्येक पैकेट में 6 पूरियां पैक की गयीं. और यह पैकेट तैयार करने के लिए यू ब्लड बैंक के सभी वॉलिंटियर्स ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया जिसमें मीनू मोदी, पुष्पलता कुमारी, सत्यदीप पाठक, राजेश गुप्ता, अमरजीत, अमन कुशवाहा, अमोद कुमार शेखावत, सिद्धार्थ कुमार, मनोज कुमार, साक्षी मोदी, विवेक जी शामिल हुयें. और यह पैकेट ग्रुप की रक्त वीरांगना मीनू मोदी जी के घर पर मिलकर सभी लोगों ने तैयार किया. माचिस, कैंडल और पानी की बोतलों का वितरण भी किया गया.
5. श्री श्री दुर्गा पूजा समिति कलामंच, राम जयपाल रोड दानापुर के तरफ से मिशन पानी अभियान चलाया गया जिसके तहत पानी की बोतलों का वितरण किया गया साथ ही साथ लोगों को यह सन्देश भी दिया गया कि ‘पानी संरक्षण मतलब जीवन संरक्षण है’. आज का क्षेत्र बाजार समिति के साकेत पुरी कॉलोनी था. अभी तक के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं का पहुंच नहीं हो पाया है इस क्षेत्र में मदद के लिए.
6. बीइंग हेल्पर टीम – बीइंग हेल्पर के युवा भी राजेंद्र नगर, कंकड़बाग जैसे इलाकों में पीड़ित लोगों तक मदद पहुँचाते देखे गएँ. गले तक पानी में डूबी अंदरूनी गलियों में भी इनके टीम के योद्धाओं ने अपनी जान पर खेलकर पानी और खाने की चीजें बिस्किट इत्यादि पहुँचाया. नाव की किल्लत थी लेकिन इन्होने पुराने टायरों की मदद से खुद से ही टेम्परोरी नाव बनायीं और सहायता हेतु पीड़ित लोगों के घरों तक पहुँचें.
7. संत जेवियर कॉलेज के स्टूडेंट्स ग्रुप– अपने-अपने घरों से इन स्टूडेंट्स ने अनाज,कपड़े,पानी लाकर पीड़ित लोगों के बीच वितरण किया.
इनके आलावा और भी कई युवा एवं स्वयंसेवी संघटनों ने पीड़ित मानवता की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिनमे पटना के ‘सोमू आनंद, आकांक्षा, राजा रवि, प्रख्यात कश्यप, निर्मल कुमार, सुशिल कुमार, बिट्टू, राजीव, अभय कुमार, अमन सागर, राज, आदित्य चंद्रा, नवीन, कृष्णा, Feeding India संस्था इत्यादि के नाम शामिल हैं. देर से ही सही लेकिन खुद अपने स्तर से वैसे युवा जो सेवा हेतु हाथ बढ़ाने आगे आएं उनमे दीपक तिवारी, संजीव कुमार, कुमार पियूष, अविनाश, सारथी सेना, संजय पांडेय इत्यादि के साथ-साथ दिशा छात्र संगठन एवं नौजवान भारत सभा के युवा भी हैं जिन्होंने सराहनीय कार्य किया.