दिव्यांग खिलाड़ी ने फहराया झंडा
पटना, दक्षिणी मंदिरी स्थित बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन कार्यालय में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय पैरा (दिव्यांग) ओलंपिक खिलाड़ी अनुराग चंद्रा ने झंडा फहराया। इस अवसर पर महासचिव प्रेम कुमार, उपाध्यक्ष राज किशोर सिंह, कानूनी सलाहकार क्रांति कुमार, पत्रकार नियाज आलम, रमण कुमार, संजय कुमार,उमेश कुमार, रजत कुमार, रामजी प्रसाद, राजीव कमल, विनय कुमार, राकेश कुमार, अभिषेक कुमार ,ओम प्रकाश , श्रीकांत व्यास सहित दर्जनों पत्रकार व समाजसेवी मौजूद थे। महासचिव प्रेम कुमार ने कहा कि “कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों में काफी उत्साह है।” उन्होंने देशवासियों व बिहारवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी।
बुजुर्गों की संस्था पुरोधालय में सभी बुजुर्गों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
पटना, नागेश्वर कॉलोनी स्थित बुजुर्गों की संस्था पुरोधालय में सभी बुजुर्गों ने स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया। संस्था के सचिव प्रणय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया। सभी बुजुर्ग सदस्य, उनके परिजनों ने उपस्थित होकर इस अवसर को खुशगवार बनाया। संस्था के संरक्षक अवधेश कुमार ने इस अवसर पर वक्तव्य दिया कि “हमलोग एक साथ मिलकर जब त्योहार मनाते हैं तब लगता है कि हम भारतीय सचमुच एक हैं।” सचिव प्रणय कुमार सिन्हा ने अपनी अभिव्यक्ति में यह स्पष्ट किया कि “मिलकर ही हमने आजादी पायी है, मिलकर रहना, मिल बैठकर विचार करना और इन विचारों से समाज को आलोकित करना सर्वथा जरूरी है।”
“आज के दिन आजाद हुए, कल हम आबाद रहेंगे, हम रहे ना रहें, सबको याद रहेंगे।” ये कथन पुरोधालय के बुजुर्ग शंकर साह ने कहा जो सभी बुजुर्गों के मर्म को छू गया। पुरोधालय में इस अवसर पर शंभूनाथ पाण्डेय, उमा शंकर सिंह, सुनील कुमार झा, सुरेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, इन्द्रदेव सिंह आदि बुजुर्गों के साथ उनकी सहायता हेतु कृष्णा, विजय कुमार, सुनीता, शंभू पासवान आदि भी मौजूद रहे। अंत मे पुरोधालय के कार्यकारी अध्यक्ष डा.अशोक प्रियदर्शी के धन्यवाद ज्ञापन के बाद “स्वतंत्रता दिवस उत्सव” सम्पन्न हुआ.