पटना, 15 जनवरी, किदवईपुरी स्थित ठाकुर प्रसाद कम्युनिटी हॉल में नववर्ष, मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति व जानकी सेना के सभी सदस्यों द्वारा पत्रकारिता जगत के बंधुओं का सम्मान सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नन्दकिशोर यादव के हाथों मीडिया के लगभग 50 रिपोर्टर एवं कैमरामैन को सम्मानित किया गया.
अपने सम्बोधन में श्री नन्दकिशोर यादव ने कहा कि ‘जिस तरह आपका काम हमारे बिना नहीं चल सकता उसी तरह हमारा भी काम आपके बिना नहीं चल सकता. हमारी बातों-नीतियों को आपलोग ही तो जनता तक पहुँचाते हैं.’
इसी मौके पर उन्होंने माँ जानकी सेना के सदस्यों को एक खुशखबरी यह सुनाई कि जानकी धाम, अयोध्या से मिथिला पहुँचने के लिए केंद्र सरकार जल्द ही एक नया हाइवे का निर्माण करने जा रही है जिसका नाम राम-जानकी पथ होगा. इसके साथ-ही-साथ सरकार की रामायण से जुड़े जगहों-ऐतिहासिक धरोहरों के देखरेख की भी योजना है.’
वहीँ माँ जानकी सेना के अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने कहा कि ‘आज सूर्य के उत्तरायण होने का दिन है. ठीक सूर्य की तरह ही हमारे पत्रकार बंधु भी अपनी खबरों के माध्यम से समाज में प्रकाश फैलाते हैं. हमारी संस्था देश के महत्वपूर्ण त्योहारों को अपनी संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से कोई-न-कोई आयोजन करती रहती है. तो आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हमने मीडिया के साथियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया है.’
मौके पर माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति व जानकी सेना के सभी सदसयगण यथा, अध्यक्ष मृत्युंजय झा, संयोजिका सजल झा, संस्था के मीडिया प्रभारी आनंद पाठक, अचल सिन्हा, अनामिका शंकर , अर्चना ठाकुर, कोमल चौधरी, सीमा सिंह, रूपम, शैलेश महाजन, राजू झा, मनीष पोद्दार, वरुण कुमार सिंह, प्रदीप, प्रकाश पांडेय, अनिल, सुजीत मिश्रा, रीता शर्मा एवं राजीव रंजन ने उपस्थित होकर इस पूरे आयोजन को सफल बनाया.
सम्मान समारोह के समापन के बाद चूड़ा-दही भोज का कार्यक्रम हुआ जो विशेष तौर से पत्रकार बंधुओं के लिए आयोजित किया गया था.
बहुत ही सुंदर और पत्रकारों के सम्मान का कार्यक्रम तो होना ही चाहिए दुनिया को सारी गतिविधियों से अवगत कराने वाले हमारे साथियो को सलाम।