5 से 9 मार्च 2021 तक होनेवाले नौवें राष्ट्रिय प्रयास नाट्य मेला का शुभारम्भ 5 मार्च 2021 को कालिदास रंगालय पटना में हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रंजन कुमार नायक (उप महाप्रबंधक, एसबीआई, पटना), श्री राज कुमार नाहर (निदेशक, दूरदर्शन केंद्र पटना), आलोक राज (आईपीएस) तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित श्री संजय उपाध्याय एवं प्रयास संस्था के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. श्याम शर्मा, महासचिव श्री मिथिलेश सिंह, सचिव रूपा सिंह के द्वारा सामूहिक दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन किया. उसके पश्चात् संस्था की स्मारिका का लोकार्पण हुआ.
प्रयास नाट्य मेला के प्रथम सत्र का उद्घाटन प्रयास संस्था के उपाध्यक्ष श्री बांके बिहारी साव ने अपराह्न 4 : 30 बजे किया. उद्घाटन के पश्चात् ‘संत पशुपतिनाथ वेद विधालय, पटना’ के कर्म कांडियों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ. पटना के विभिन्न स्थलों के साथ नुक्कड़ मंच पर “थांग-टा” , मणिपुर के मार्शल आर्ट की प्रस्तुति हुई जो दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र भी बना.
इसके पश्चात् बिहार पुलिस, पटना द्वारा शराबबंदी पर आधारित सत्यदेव सिंह लिखित एवं निर्देशित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया.
नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन की समाप्ति के बाद शानदार जादू का कार्यक्रम पी. के. सिंह, पटना द्वारा प्रस्तुत किया गया.
नाट्य मेला की प्रथम संध्या 6 : 30 बजे, प्रयास, पटना द्वारा मिथिलेश सिंह लिखित एवं निर्देशित मशहूर मगही नाटक “देवन मिसिर” का भावपूर्ण मंचन किया गया. सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन गया के कुंदन कुमार ने किया. इस कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी थें मनीष महिवाल.