पटना, कोरोना काल में बिहार के हजारों बच्चों ने अपने घर में एकमात्र कमाने वाला अभिभावक खो दिया जो मात्र उनके जीविका के साधन थे, वो विषम विपत्ति में आ गए। ऐसी परिस्थिति में दधिचि देहदान समिति बिहार के मुख्य संरक्षक सुशील मोदी जी माननीय पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद ने कई लोगों को मार्गदर्शन किया जिसमें शैलेश महाजन ने भी दो बच्चों को ₹500 महीना प्रतिमाह 3 साल तक देने का संकल्प लिया ताकि ऐसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई में कुछ सहयोग हो सके। इनके कई मित्रों ने भी सहयोग दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर दधीचि देहदान समिति, बिहार द्वारा विद्यापति सभागार, पटना में आयोजित सम्मान समारोह एवं राज्यस्तरीय सम्मेलन हुआ जिमें 3 वर्षों तक सहयोग देने वाले लगभग सैकड़ों लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें से एक शैलेश महाजन भी रहें।
वे कहते हैं, “हमें आशा है कि भविष्य में भी छोटे-छोटे सहयोग जो हम कर सके, दधिचि देहदान समिति बिहार के अध्यक्ष महामहिम राजपाल गंगा प्रसाद और महासचिव पद्मश्री विमल जैन जी द्वारा निर्देशित कार्य को हम पूरा करें भगवान हमें ऐसा शक्ति दे।”
इस मौके पर माननीय विधान पार्षद पूर्व मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ,माननीय विधायक संजीव चौरसिया ,पद्मश्री विमल जैन और दधिचि देहदान समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ नेत्रदानी परिवार और देवदानी परिवार के सदस्य और दधिचि देहदान समिति द्वारा नेत्रदान अंगदान के संकल्प पत्र भरने वाले साथीगण मौजूद थे।