पटना के युवा लेखक अभिलाष दत्ता की दूसरी पुस्तक “भविष्यत्” को साहित्य अकादमी 2021 के युवा पुरस्कार के हिंदी श्रेणी में जारी सूची के शीर्ष 17 किताबों में स्थान प्राप्त हुआ है। इसके बारे में अभिलाष दत्ता ने बताया कि “इस बात की जानकारी उन्हें 30 दिसंबर की रात 10 बजे फेसबुक के माध्यम से पता चला।”
यह खबर उनके लिए खुशी से अधिक आश्चर्यजनक वाली थी। क्योंकि लेखक अभिलाष दत्ता ने साल 2021 में भविष्यत् पुस्तक को अप्रकाशित करके नए प्रकाशक फ्लाईड्रीम्स से अनुबंध कर “भविष्यत्” को नए नाम “अवतार – महारक्षकों का आगमन” नाम से प्रकाशित करवाया।
इस बारे में अभिलाष दत्ता ने बताया कि “पुस्तक का नाम और पुस्तक के अंदर की विषय-वस्तु पर लेखक का सर्वाधिकार होता है। लेखक को जो प्रकाशक अच्छा लगे उस प्रकाशक से अपनी पुस्तक को प्रकाशित करवा सकता है। पुस्तक के शीर्षक से अधिक पुस्तक की विषय वस्तु अधिक महत्वपूर्ण होती है।”
लेखक अभिलाष दत्ता ने आगे बताया कि “पाठक भविष्यत् को अमेज़न पर “अवतार – महारक्षकों के आगमन” नाम से खोज सकते हैं। जल्द ही इस उपन्यास का अगला भाग प्रकाशित होना है।”
अपने व्यक्तव्य के अंत में लेखक अभिलाष दत्ता ने साहित्य अकादमी के ज्यूरी और अपने पाठकों को नए साल की बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।