4 अगस्त, पटना, बिहार प्रदेश भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ द्वारा 6 जुलाई से आयोजित वर्चुअल श्रावनी महोत्सव 2020 बिहार का पहला वर्चुअल महोत्सव बन गया. जहाँ हर दिन लगातार हमारे देश के ख्यातिप्रद कलाकार शाम 7 बजे कला एवं संस्कृति बिहार के फेसबुक पेज से लाइव जुड़कर लाखों ऑडियंस से जुड़ें और सावन स्पेशल एवं शिव भक्ति गीत का वर्चुअल मंच पर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के कला एवं संस्कृति मंत्री और श्रम संसाधन मंत्री के हाथों हुआ था जिसमे श्रावणी महोत्सव का आगाज मशहूर प्ले बैक सिंगर कल्पना के गीतों से हुआ था.
जिस दिन से सावन के इस महोत्सव की शुरुआत हुई , तब से हर दिन इस कार्यक्रम में जैसे चार चांद लगता गया और दर्शक जुड़ते चले गएँ. हमारे दर्शकों ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि कोरोना काल के बावजूद श्रावण महोत्सव का आयोजन इतनी अच्छे तरीके से किया जाएगा और हर साल की तरह एक दिवसीय ना होकर, दर्शकों को मासिक महोत्सव का आनंद प्राप्त हो पाएगा. किसी दिन भक्ति गीत की गंगा बही, किसी दिन गजल की शाम रौशन हुई, किसी दिन सावन के सदाबहार कजरी गीत तो किसी दिन बॉलीवुड के सदाबहार गीत प्रस्तुत किये गएँ.
इतना ही नहीं हर दिन इस वर्चुअल महोत्सव से जुड़कर दर्शक अपने चहेते कलाकारों से लाइव कॉमेंट करके अपनी फरमाइश के गीत सुनाने की इच्छा भी प्रकट करते थें और कलाकार भी उनका ख्याल करते हुए उनके पसंदीदा गीतों को ही ज्यादा से ज्यादा पेश करते देखे गएँ. न सिर्फ गीत-संगीत की महफ़िल जमी बल्कि इस महोत्सव में कवियों, अभिनेता, अभिनेत्रियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस आयोजन को बहुत ही शानदार बना दिया. जहाँ इस मासिक महोत्सव में नामचीन व वरिष्ठ कलाकारों ने भाग लिया वहीँ नवोदित कलाकारों को भी भरपूर मौका मिला अपनी कला के प्रदर्शन का. अबतक वर्चुअल मोहत्सव में हिस्सा लेनेवाले नए-पुराने कलाकारों में कुछ नाम यूँ हैं- कल्पना, देवी, सत्यम आनंद, इंदु सोनाली, प्रकाश जैस, विजय अकेला, कवि शम्भू शिखर, अनूप जलोटा, अजित आनंदम अमर आनंद,प्रिया मल्लिक, रितिका राज, रामेश्वर गोप, सरोज दास, रामप्रकाश मिश्र, दिलीप शुक्ला, गुंजन सिंह, उदय नारायण सिंह, रंजना झा, नैंसी, हरप्रीत कौर, अंजलि सिंह, सुनील छैला बिहारी, चौकस, अपूर्वा, सावन,शिखा, प्रियंका सिंह, सोनल, श्रीकांत नायर, सृष्टि शांडिल्य इत्यादि. इस कार्यक्रम को देश के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत पसंद किया गया. महोतस्व के दौरान ही ‘एक शाम मो. रफ़ी के नाम’, वीर जवानों के नाम, कोरोना वॉरियर्स के नाम और ‘एक शाम किशोर कुमार के नाम’ का आयोजन भी किया गया.
कार्यक्रम का सफल सञ्चालन कर रही हैं पल्लवी विश्वास तो संयोजक की भूमिका में दिखें वरुण कुमार सिंह.
दर्शकों का उत्साह देखकर बिहार प्रदेश भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के ग्रुप मेंबर्स का हौसला और भी बुलंद हो रहा है. सभी मेंबर और भी जोश के साथ मेहनत कर रहे हैं.
वरुण कुमार सिंह (प्रदेश संयोजक) ने सभी ग्रुप मेंबर को शुभकामनाएं देते हुए यह जानकारी दी कि इस मासिक कार्यक्रम का समापन 7 अगस्त को किया जायेगा.
श्रावण महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद वरुण कुमार सिंह, (प्रदेश संयोजक) सतीश दास, (संयोजक पटना महानगर) सह संयोजक वरुण सिंह, मुकेश सहाय, आनंद पाठक (मुख्यालय प्रभारी), अनंत सिंह (प्रदेश कार्यालय प्रभारी), रजनीश कुमार (प्रदेश संयोजक, शास्त्रीय संगीत विभाग), राकेश सिंह ‘सोनू’ (प्रदेश संयोजक, विरासत विभाग, कला संस्कृति प्रकोष्ठ), प्रतिभा वशिष्ठ (प्रवक्ता), ममता भारती (प्रदेश संयोजक, चित्रकला विभाग), सचिन माधोगढ़िया, आर्यन सिन्हा, कौशल कुमार विकी जोशी, पल्लवी विश्वास (सह संयोजक, कला संस्कृति प्रकोष्ठ), वरुण राज सिंह, मोहित रंजन आदि सभी ग्रुप के मेंबर ने अपने-अपने तरफ से इस कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने का भरपूर प्रयास किया है.