पटना, 6 जुलाई, “विश्व जूनोसेस डे ” के उपलक्ष्य में एनिमो पेट केयर और लायंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के सौजन्य से 180 से अधिक पालतू और आवारा स्वानो एवं बिल्लियों को एंटी रेबीज का टीका मुफ्त में एनीमो पेट केयर के चिकित्सकों और सीनियर स्टॉफ के देख रेख में लगाया गया। मुफ्त टीकाकरण शिविर का शुभारंभ बिहार के जाने माने पशु चिकित्सक और रिटायर्ड वेटेरिनेरियन वेलफेयर एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष माननीय डॉ सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा जी के कर कमलों द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा पे माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की गई।
इस उपलक्ष्य पे डॉ विकास शर्मा ने बताया कि “यह दिन फ्रेंच साइंटिस डॉ लुइस पाश्चर की याद में मानते हैं क्योंकि आज के दिन 6 जुलाई 1885 को पहली बार एंटी रेबीज ह्यूमन में लगाया गया था’ और उन्होंने ये भी बताया कि जूनोटिक बीमारी जानवरों से मनुष्यों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से प्रभावित करती है।
मुफ्त टीकाकरण शिविर में डॉ आकाश, रोहित शर्मा, गौतम कुमार, विपुल, संभू शर्मा, सहजानंद शर्मा, मुन्ना, चंदन, गोलू , नीतू कुमारी, सलमा, केशव आदि कई पशु प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर अपनी भागेदारी दर्ज कराई। और साथ ही साथ कई फार्मा कंपनियों ने कैल्शियम , विटामिन, लीवर टॉनिक और कृमि की दवा भी पशु प्रेमियों को मुफ्त में उपलब्ध कराई।