
पटना स्थित वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में आज वन महोत्सव 2025 के अवसर पर भोजपुरी फिल्म “रूद्र शक्ति” की टीम ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अभिनेता विक्रांत सिंह, अभिनेत्री अक्षरा सिंह, निर्माता चंद्र भूषण सिंह, संगीता सिंह, निर्देशक निशांत सी शेखर, अभिनेता मनमोहन तिवारी सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही। उन्होंने “रूद्र शक्ति” के नाम से नीम का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान “रूद्र शक्ति” की टीम ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री डॉ. सुनील कुमार एवं अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा का आभार जताया। टीम ने कहा कि वन महोत्सव जैसे आयोजनों से समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है और फिल्म जगत से जुड़े लोगों को भी अपनी भूमिका निभाने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा, “आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि एक कलाकार के तौर पर समाज को सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि व्यवहार में भी संदेश देना ज़रूरी है। वृक्षारोपण केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक संकल्प है – स्वच्छ हवा, बेहतर जीवन और संतुलित भविष्य का। ‘रूद्र शक्ति’ सिर्फ फिल्म नहीं, एक चेतना है, जिसे हम समाज के साथ साझा करना चाहते हैं।”
अभिनेता विक्रांत सिंह ने कहा, “हमने अपनी फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ के किरदार रुद्र के माध्यम से समाज को एक मजबूत संदेश देने की कोशिश की है – अन्याय के खिलाफ खड़ा होना और सच्चाई का साथ देना। इसी तरह पर्यावरण संरक्षण भी आज की सबसे बड़ी लड़ाई है, जिसमें हर किसी को भागीदार बनना चाहिए। पेड़ लगाना हमारा धर्म है।”
फिल्म के निर्देशक निशांत सी शेखर ने कहा, “मैं आभारी हूं कि हमें इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। हमारी फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ सिर्फ एक मनोरंजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का प्रयास है। आज हमने जिस पौधे को लगाया है, वह हमारी अगली पीढ़ी के लिए जीवनदायी छांव बनेगा।”
मनमोहन तिवारी ने भी फिल्म को लेकर उत्साह जताया और कहा कि “रूद्र शक्ति” जैसी फिल्में सिर्फ पर्दे पर नहीं, समाज में भी सकारात्मक बदलाव का माध्यम बन सकती हैं। समारोह का समापन पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ हुआ।
आपको बता दें कि “रूद्र शक्ति” बिभूति एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी एक सामाजिक-धार्मिक फिल्म है, जो 18 जुलाई 2025 को रिलीज हो रही है। फिल्म में विक्रांत सिंह एक शिवभक्त ‘रुद्र’ की भूमिका में हैं, जिन्हें शक्ति (अक्षरा सिंह) से प्रेम होता है। फिल्म में आस्था, प्रेम, संघर्ष और न्याय का जबरदस्त मिश्रण दिखाया गया है।