24 दिसंबर 2021, पटना के पाटलिपुत्रा कॉलोनी में लिट्रा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जिसमे पेंटिंग प्रतियोगिता, राइज एन्ड शाइन डिबेट जैसे कार्यक्रम शामिल थें. सांता की जिंगल बेल्स घंटियों के साथ क्रिसमस कैरोल की मधुर धुनों से पूरा स्कूल परिसर गूंज उठा.
बच्चों द्वारा प्रभु यीशु के जन्म का वर्णन करनेवाला एक लघु नाटक भी प्रदर्शित किया गया, जिसके माध्यम से बच्चों ने प्रेम और भाईचारे का सन्देश दिया. खाने-पीने के आकर्षक स्टॉलों ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया. बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया. इसके आलावा बच्चों ने क्रिसमस कैरोल भी गाये. माता-पिताओं के चेहरों पर भी काफी ख़ुशी थी. बच्चों के बीच सांता क्लॉज भी आये, सांता ने सारे बच्चों को चॉकलेट व उपहार दिया.
कार्यक्रम में श्री अमित प्रकाश, चेयरपर्सन, लिट्रा वैली स्कूल, डॉ. जॉन हैरिसन, निदेशक सह प्राचार्य लिट्रा वैली स्कूल ने शिरकत की. इसके आलावा श्रीमती ममता मेहरोत्रा, बिशप स्काउट ब्वायज स्कूल की प्रिंसिपल, डॉ. नीतू नवगीत, जो कि कलांगन इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स की प्रसिद्ध लोकगायिका हैं, आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिया.
ममता मेहरोत्रा के साथ साथ लिट्रा वैली स्कूल के चेयरपर्सन, श्री अमित प्रकाश ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों-अभिभावकों के बीच अपने वक्तव्य रखें.
वहीँ श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने कार्यक्रम में सभी उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया.