
दिनांक 16 अगस्त 2025 , पटना राजधानी के पश्चमी बोरिंग कैनाल रोड स्थित प्राचीन राधा कृष्ण द्वारिका मंदिर में श्रीकृष्ण का जन्म बड़े धूम धाम से मनाया गया जहाँ मंदिर को फूल मलाओ से सजाया गया |सुबह से ही मंदिर में रंग रोगन की तैयारी की गई, श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो गया | मंदिर पुजारी दयालु बाबा एवं सह पुजारी अनूप पंडित ने भगवान श्रीकृष्ण की भव्य आरती किए, साथ ही मंदिर सेविका प्रतिमा कुमारी यादव द्वारा बनाए गए नए वस्त्र को पहनाने से पूर्व भगवान कृष्ण को दूध पंचामृत से स्नान कराकर रूप श्रृंगार किया गया | ऐसा खूबसूरत मनमोहक दृश्य देख वहाँ आए सभी श्रद्धालुगण भाव विभोर हो गए। मंदिर की सदस्य कृष्ण भक्त शशिबाला केसरी द्वारा भगवान को भोग लगाने हेतु मालपुवा, दूधपुवा, खीर इतयादी बनाया गया।
मंदिर समिति के सचिव व व्यवस्थापक रंजन यादव नवीन ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी का आयोजन कई सालों से बड़े धूम-धाम से आयोजित किया जाता रहा है | कोई कृष्ण तो कोई राधा तो कोई गोपिया बनकर मंदिर परिसर में हो रहे कार्यक्रम में शामिल होकर आए श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं | हरेक साल की तरह कृष्ण राधा की झांकी निकाली जाती है | राधा कृष्ण बने बच्चों की तैयारी भी रंजन यादव नवीन ख़ुद अपनी देख रेख में करते हैं। इस शोभा यात्रा में कई गणमान्य अतिथिगण शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, वर्तमान सांसद रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नितिन नवीन, मेयर सीता साहू जैसे कई मुख्य अथिति उपस्थित रहे हैं। बैंड बाजे के साथ राधा कृष्ण की झांकी निकाली गई | लगातार 6 दिनों तक मंदिर में भजन कीर्तन की भी व्यवस्था की गई है और ब्राह्मणों के लिए कई प्रकार के व्यंजन, मिष्ठान पकवान की तैयारी भी मंदिर के कोषाध्यक्ष शंभु नाथ की देख रेख में की गई और भगवान श्रीकृष्ण के लिए 56 भोग की भी व्यवस्था की गयी है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म रात्रि 12 बजे होने के बाद हज़ारो की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने जय श्रीकृष्ण के नारों से सम्पूर्ण ब्रह्मांड को जगा दिया | सारे श्रद्धालुगण नाच गाने के साथ भक्तिमय हो गए एवं मंदिर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेनेवाले बच्चों को मंदिर समिति के सचिव रंजन यादव एवं अध्यक्ष राजू कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया | साथ ही प्रमाण-पत्र भी वितरण किया गया।
इस मौके पर मंदिर समिति की सेविका प्रतिमा कुमारी यादव, पटना नगर निगम वार्ड 23 की वार्ड पार्षद कुमारी सारिका, मंदिर समिति के संरक्षक अखिलेश यादव, समिति के अन्य सदस्य अर्चना देवी, रिशु सिन्हा, गौरव केसरी, गोपाल केसरी, बीरेंद्र प्रसाद, मनोरंजन कुमार, अंकित कुमार, राहुल यदुवंशी, गौरव कमल, इत्यादि सहयोग के रूप में शामिल रहें।