पटना, 14 जनवरी, मारवाड़ी महिला समिति द्वारा दोपहर 1:00 बजे नई पहल की खूंटी, आर्य कुमार रोड राजेंद्र नगर में मकर सक्रांति के अवसर पर गुड, चूड़ा ,दही एवं काला तील का लड्डू वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पर्यावरण प्रमुख श्रीमती मधु सिंघानिया जी ने उपस्थित होकर मारवाड़ी महिला समिति की पूरी टीम को प्रोत्साहित किया.
शाखा अध्यक्ष श्रीमती सुमिता छावछरिया ने बताया कि “इस बार हमलोगों ने दही, चूड़ा, गुड़ और तिल के लड्डू 250 जरूरतमंद नर नारायण के बीच वितरित किया.”
प्रांतीय अंचल प्रमुख श्रीमती नीना मोटानी जी ने बताया कि “शाखा की बहने गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.”
शाखा सचिव श्रीमती रेखा जैन ने बताया कि “मौसम में अचानक ठंड की बढ़ोतरी होने से गरीब रिक्शा, ठेला चालकों के बीच कंबल, टोपी, मोजा और नए व पुराने कपड़ों का भी वितरण किया गया.”
कोषाध्यक्ष श्रीमती मीना अग्रवाल ने बताया कि “मकर सक्रांति के अवसर पर गरीबों एवं जरूरतमंदों को गुड़, चूड़ा खिलाकर सुकून का अहसास होता है.”
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहयोग देने में उपस्थित थे उषा टिबडेवाल, दया अग्रवाल, उर्मिला संथालिया, सुषमा गुटगुटिया, सुरभि, गुंजन अग्रवाल, पूजा केडिया, रेनू वासले, कुमुद अग्रवाल, पूनम मोर,चंचल बैगानी एवं प्रभा मोदी. मकर संक्रांति के इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के विशेष आमंत्रण पर बोलो ज़िन्दगी टीम से राकेश सिंह सोनू, तबस्सुम अली एवं प्रीतम कुमार भी उपस्थित हुयें.