पटना, 18 जुलाई 2022, महिला इमदाद कमिटी द्वारा राजकीय बालिका मध्य विद्यालय, राजभवन के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया.
इसके तहत 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स प्रदान किया जाएगा. इन विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षक श्री आदित्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को आज के समय के अनुसार प्रशिक्षित करना है क्योंकि, आज के समय में कम्प्यूटर प्रशिक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता है. कम्प्यूटर प्रशिक्षक का वेतन महिला इमदाद द्वारा दी जाएगी.
इस अवसर पर इस संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती ममता मेहरोत्रा, सचिव डॉ. पूनम चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर, कार्यकारिणी की सदस्या श्रीमती ऋचा सिन्हा सहित कई गणमान्य सदस्या उपस्थित हुईं.