(Reporting : PRITAM KUMAR) पटना, 3 अप्रैल, किदवईपुरी स्थित होटल समर्पण नेस इन में अभिनेता से निर्माता बने मशहूर कलाकार कुणाल सिंह की कॉमेडी जॉनर की भोजपुरी फिल्म ‘चोर पुलिस‘ का ट्रेलर व म्यूजिक लॉन्च किया गया. इस मौके पर अभिनेता सह निर्माता कुणाल सिंह, अभिनेता आकाश सिंह यादव, अभिनेत्री रानी चटर्जी व अंजना सिंह, कॉमेडियन मनोज टाइगर मौजूद रहे. फिल्म 5 अप्रैल को बिहार के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म में अभिनेता आकाश यादव के अपोजिट नजर आएँगी भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी.
रानी ने बोलो जिंदगी को इस फिल्म के बारे में बताया कि “चोर पुलिस में मैं पुलिस इंस्पैक्टर के किरदार में हूँ जिसका का नाम है दुर्गा जो अपने आप में बहुत ही चैलेंजिंग किरदार है. हमारी इण्डिया की पुलिस बाहर के लोगों को पकड़ने में लगी होती है लेकिन हर गांव में हर जगह कोई ना कोई चोर होता ही है और उसके ऊपर मुख्यतः यह मुद्दा उठाया गया है. यूँ तो यह फिल्म फुल ऑन इंटरटेनिंग है लेकिन एक बहुत ही अच्छे मैसेज के साथ देखने को मिलेगी.”
जब बोलो जिंदगी ने रानी से पूछा – “भोजपुरी फिल्मों को यूपी बिहार से लेकर पूरे भारतवर्ष में अच्छा प्लेटफॉर्म कैसे मिल पायेगा, क्या करना होगा..?” तब रानी ने कहा – “मेरे हिसाब से हम बहुत अच्छे लेवल के प्लेटफॉर्म पर पहुँच चुके हैं. बॉलीवुड हो, साऊथ इंडस्ट्री हो या गुजरती इंडस्ट्री हो भोजपुरी के कलाकारों को आमतौर पर सभी जानते हैं. जब मैंने शुरुआत की थी तब भोजपुरी में एक टीवी चैनल तक नहीं था तो मैंने खुद अपने सामने देखा है कि डे बाई डे हमलोगों ने बहुत ग्रो किया है. कुछ एल्बम के चलते या कुछ चीजों के चलते हम सिनेमा वालों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है. जैसे कई यू ट्यूब सांग्स का जिक्र कर सकते हैं. बस वही कमी है अन्यथा हम भोजपुरी कलाकारों को अब टीवी के बड़े-बड़े शो में इंविटेशन्स आते हैं. अभी जस्ट मैं कपिल शर्मा का शो करके आ रही हूँ तो मुझे लगता है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने काफी ग्रो किया है.”
वहीँ अभिनेत्री अंजना सिंह से जब बोलो जिंदगी ने पूछा कि – “आपने कई सारी हिट-सुपरहिट फ़िल्में दी हैं तो इस फिल्म में दर्शकों को क्या अलग देखने को मिलेगा आपके किरदार में ..?” अंजना सिंह ने कहा कि “ये फिल्म मेरी बाकी की रूटीन फिल्मों से बहुत अलग है. इस फिल्म में एक हीरो और दो हीरोइन को देखकर लोग सोचेंगे कि हीरो इसके पीछे या उसके पीछे या फिर दोनों के पीछे भागेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. इस फिल्म में मेरा किरदार है चोर का और मैं क्यों चोरी करती हूँ वो आप फिल्म में ही देखकर जानिएगा.”
जब बोलो ज़िन्दगी ने अंजना से पूछा – “भोजपुरी सिनेमा के जो दर्शक-श्रोता हैं उनको भी हम कैटेगराइज कर देते हैं ऐसा क्यों ?” इसपर अंजना का जवाब था – “ऐसा नहीं है, ये सोच की बात है. हम सिनेमा कहाँ-कहाँ लगा रहे हैं यह डिपेंड करता है. जैसा कि हम हिंदी की बात करें तो वो रिलीज करके ये नहीं बोलते कि इसे बिहारी लोग नहीं देखने जाना, हमसब ही देखने जाते हैं तो हम भी जब भोजपुरी रिलीज करते हैं तो हम ये नहीं बोलते कि जो गाड़ी में घूमते हैं वो मत देखने जाना. मतलब सिर्फ एक ही वर्ग को नहीं बोलतें. पब्लिसिटी और माउथ पब्लिसिटी के जरिये भी कुछ लोग निगेटिव बोलते हैं तो इससे भी लोग कटते हैं पर ऐसा नहीं है क्यूंकि जो लोग देखते हैं हमारी अच्छी फिल्मों को तब वो बोलते हैं कि हाँ यार अच्छा बनाते हैं ये लोग.”
वहीँ अभिनेता आकाश सिंह यादव ने कहा कि “फिल्म ‘चोर-पुलिस’ काफी इंटरटेनिंग है. फिल्म में मेरा किरदार निराला है. इसकी शूटिंग बिहार, नेपाल, बनारस, मुंबई और गुजरात में हुई है.”
कॉमेडियन मनोज टाइगर ने कहा कि “भोजपुरी सिनेमा में ऐसी फिल्मों का बनना इंडस्ट्री के लिए बेहद सकारात्मक है. कुणाल सिंह पुराने कलाकार रहे हैं. उनसे हम सब सीखते आये हैं. उनको दर्शकों की पसंद की काफी समझ है.”
कुणाल सिंह ने बोलो जिंदगी से कहा कि – “भोजपुरी सिनेमा ने बदलाव के कई फेज देखे हैं. आज भोजपुरी सिनेमा काफी परिपक्व हुई है. उसी कड़ी में हम फिल्म चोर-पुलिस लेकर आये हैं, जो एक चोर की जर्नी है. इसमें ड्रामा, एक्शन, रोमांस और मुख्य रूप से कॉमेडी का बेजोड़ मिश्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा. फिल्म में मेरा बेटा आकाश यादव लीड रोल में हैं. लेकिन मुझे फख्र है कि वह सिनेमा स्क्रीन पर बेटा से ज्यादा एक अभिनेता नज़र आएगा.”
साइन ईश्वरी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म चोर-पुलिस के निर्देशक अनिकेत मिश्रा हैं. फिल्म में रानी चटर्जी के साथ आकाश सिंह यादव, अंजना सिंह, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर, समीर, संजय वर्मा, बबली गोस्वामी, बृजेश त्रिपाठी आदि भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. पटकथा आरती सिंह भट्टाचार्या ने लिखी है. गीत आजाद सिंह, प्यारे लाल यादव और संतोष पुरी ने लिखा है. जबकि संगीत मधुकर आनंद का है. डीओपी त्रिलोकी चौधरी, एक्शन दिलीप यादव और कोरियोग्राफी पप्पू खान, कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, रामदेवन ऍंथोनीव व संजय कोर्वे ने किया है. मौके पर सह निर्माता विनोद कुमार, राजेश कुमार, कृष्णा गुप्ता, अभय सिन्हा, एस. के. राजपूत, कुंदन कृष्णा आदि मौजूद रहें.