पटना, 23 अगस्त, भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के विरासत विभाग की 21 सदस्यीय प्रदेश टीम की घोषणा करते हुए विरासत विभाग के प्रदेश संयोजक राकेश सिंह ‘सोनू’ ने कहा कि “उम्मीद करते हैं भारतीय जनता पार्टी, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, विरासत विभाग के सभी मनोनीत पदाधिकारीगण अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे और बिहार के विरासतों / धरोहरों पर कार्य करते हुए बिहार प्रदेश की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे.”
विरासत विभाग, भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश की टीम इस प्रकार है :-
प्रदेश संयोजक : श्री राकेश सिंह ‘सोनू’ (आनन्दपुरी, पटना) – विरासत विभाग, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ बीजेपी बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पटना के रहनेवाले राकेश सिंह ‘सोनू’ ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मुंबई-दिल्ली में चैनल ई – 24 और बॉलीवुड स्टाइल ऑनलाइन डॉट कॉम के लिए फ़िल्म पत्रकारिता कर चुके हैं. पटना के दैनिक हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में फीचर रिपोर्टिंग के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं पटना आकाशवाणी से समय-समय पर कविता-कहानियों का प्रकाशन- प्रसारण हो चुका है. वर्तमान में bolozindagi.com के एडिटर और ‘बोलो ज़िन्दगी फाउंडेशन’ के संस्थापक-अध्यक्ष हैं. जानकी प्रकाशन से इनकी 2 पुस्तकें भी प्रकाशित हुई हैं, ‘एक जुदा सा लड़का’ (नॉवेल) एवं ‘तुम्हें सोचे बिना नींद आये तो कैसे?’ (गीत-ग़ज़ल संग्रह).
सह-संयोजक : श्री प्रीतम कुमार (खगौल, पटना)
सह-संयोजक : श्री मनीष कुमार सिंह (राजाबजार, पटना)
कोषाध्यक्ष : श्रीमती सुनीता सिंह (जगदेवपथ, पटना)
मीडिया प्रभारी : श्री रत्नेश पांडेय (पुनाईचक, पटना)
सोशल मीडिया प्रभारी : श्री अंशु दीक्षांत, पटना – विरासत विभाग, भाजपा कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी श्री अंशु दीक्षांत मूल रूप से सिवान जिले के राजपुर गांव के रहने वाले हैं। अंशु पिछले 6-7 सालों से डिजिटल मार्केटिंग में काम कर रहे हैं और फिलहाल पटना में अपनी डिजिटल मार्केटिंग की कंपनी चलाते हैं। इन्होने भारत के बाहर खाड़ी देशों में डिजिटल मार्केटिंग का ट्रेनिंग भी दिया है। इसके अलावा, इन्होने डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में देश और देश के बाहर कई कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग कंसल्टेंट के रूप में काम किया है.
रिसर्च हेड : सुश्री ऋचा शर्मा (बेतिया, चम्पारण)
पुरातत्व सलाहकार : श्री संजय त्रिपाठी (आरा, भोजपुर)
पीआरओ : श्री राहुल राज (बोरिंग केनाल रोड, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : श्रीमती वागीशा झा (खगौल, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : सुश्री कोमल कश्यप (रामनगरी, आशियाना, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री प्रकाश शरण (मंदिरी, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री जन्मेजय चौहान (न्यू जकन्नपुर, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री ध्रुव (न्यू पोस्टलपार्क, पटना)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री मंजीत कुमार सिंह (आरा, भोजपुर)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री विक्रम भारती (अररिया, बिहार)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री कुंदन कुमार (गया, बिहार)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री चंद्रप्रकाश राज (छपरा, सारण)
कार्यकारिणी सदस्य : श्री अमित भास्कर, नालन्दा
कार्यकारिणी सदस्य : श्री विजय कुमार, मुजफ्फरपुर
कार्यकारिणी सदस्य : श्री विशाल कुमार (औरंगाबाद)