पटना, यह संडे कुछ खास था, बुद्धिजीवियों की कवितायेँ सुन बुद्धिजीवी वाह वाह करते हुए तालियां बजा रहे थें. वेलेंटाइन वीक में 7 फरवरी, 2021 के दिन ‘बोलो ज़िन्दगी फाउंडेशन’ के तत्वावधान में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित ‘चेंज ए लाइफ’ एनजीओ परिसर में ‘पत्रकार कवि सम्मेलन सीजन – 3’ का आयोजन हुआ. ‘चेंज ए लाइफ’ एनजीओ की वाइस प्रेसिडेंट प्रतिभा सिंह ने मुख्य अतिथि डीजी, ट्रेनिंग बिहार, आलोक राज का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए किया.
मुख्य अतिथि डी जी, ट्रेनिंग बिहार, आलोक राज, विशिष्ट अतिथि रमाकांत चंदन, स्थानीय सम्पादक, राष्ट्रीय सहारा, डॉ. किशोर सिन्हा (पूर्व सहायक निदेशक, आकाशवाणी), पवन टून (वरिष्ठ कार्टूनिस्ट, दैनिक हिंदुस्तान), वरुण सिंह (प्रदेश संयोजक, कला संस्कृति प्रकोष्ठ बीजेपी) गायिका पुष्पा सिंह, वाइस प्रिंसिपल, स्कॉलर्स एबोड स्कूल, संध्या सिंह, अध्यक्ष, चेंज ए लाइफ़ (एन.जी.ओ.) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया.
बोलो ज़िन्दगी की टीम से राकेश सिंह ‘सोनू’ एवं प्रीतम कुमार ने मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को सम्मानित किया.
बोलो ज़िन्दगी के फाउंडर/डायरेक्टर राकेश सिंह ‘सोनू’ ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि “एक ऐसा सांस्कृतिक आयोजन जिसमे जर्नलिस्ट ही प्रतिभागी व जर्नलिस्ट ही सम्मानित अतिथि बनते हैं और जहाँ कविता सिर्फ़ पत्रकारों द्वारा सुनाई जाती है.”
मुख्य अतिथि डीजी ट्रेनिंग बिहार आलोक राज जी ने अपने वक्तव्य में कवि पत्रकार बंधुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि,”हमारा और आपका काम एक ही है, स्वस्थ समाज के निर्माण में पत्रकार और पुलिस दोनों की ही भूमिका है. अपराधमुक्त और सकारात्मक समाज के निर्माण के लिए हम दोनों को ही साथ मिलकर काम करना होगा.”
आयोजन में उपस्थित पत्रकार कवियों के निवेदन पर आईपीएस आलोक राज ने दुष्यंत कुमार के सदाबहार गज़लों को बड़ी ही खूबसूरती से गाकर पत्रकारों की महफ़िल में चाँद लगा दिया.
आमंत्रित कवि पत्रकारों ने जब मंच सम्भाला तो एक से बढ़कर एक काव्य पुष्पों की वर्षा होने लगी….पत्रकार कवियों के स्टेज सँभालते ही कवि सम्मलेन के संचालन की जिम्मेदारी लेते हुए रेड एफ एम के अभिषेक मिश्रा ने अपनी उम्दा शेरो-शायरी से महफ़िल की रौनक लगातार बनाये रखी.
आर जे विजेता, (बिग एफ एम) ने सुनाया – “क्या मैंने ऐसी चाही थी ज़िन्दगी।आलीशान दीवारों की क़ैद में ज़िन्दगी…”
पूर्व पत्रकार एवं राज्यकर सहायक आयुक्त समीर परिमल ने सुनाया – “बहुत मशहूर हैं पटना में मेरे यार के किस्से…”
अमलेंदु अस्थाना (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक भास्कर) ने सुनाया- क्षेत्रवाद के चक्कर में देखो तो क्या क्या छूट गया, एक बिहारी जहां गया वो सारी महफिल लूट गया…”
चंदन द्विवेदी (वरिष्ठ पत्रकार, दैनिक हिंदुस्तान) ने सुनाया- “रात आती रहे दिन भी ढलता रहे, सूर्य का साथ हो चाँद जलता रहे…”
अनिकेत त्रिवेदी (वरिष्ठ पत्रकार, प्रभात ख़बर) ने सुनाया –“एक आदत बना के उसे पूरा करें,
इश्क जब भी करें ना अधूरा करें.”
प्रेरणा प्रताप (एंकर, दूरदर्शन बिहार) ने सुनाया – “मिलाते हैं जो हाँ में हाँ चलो उनको मिलाने दो
मेरी फ़ितरत किसी के आस्तां पे ख़म नहीं होगी…”
आरजे श्वेता सुरभि, एंकर, दूरदर्शन एवं आकाशवाणी ने सुनाया – “कुछ ख्वाहिशें झाँकती हैं झरोखों से, कुछ हसरतें दस्तक देती हैं खिड़कियों पर…”
अभिषेक मिश्रा (प्रोड्यूसर, रेड एफ़एम) ने लॉकडाउन के दौरान लिखी सोशल मीडिया पर चर्चित कविता सुनाई – “मैं पटना हूँ…”
श्रीकांत व्यास (वरिष्ठ पत्रकार) ने ग़ज़ल सुनायी – “जिन्हें चिन्ता है चमन की , वो बचाने चले हैं ,लगी है आग बागवां में बुझाने चले हैं.”
ओंकार शर्मा कश्यप (पत्रकार, दैनिक भास्कर, नवादा) ने सुनाया- “मेरी कलमों की धार तोड़ दे,इतनी कातिल तलवार नहीं । शब्दों की रफ्तार मोड़ दे, इतना काबिल दरबार नहीं.”
वहीं पूर्व पत्रकार व रेलवे अधिकारी दिलीप कुमार ने अपनी हास्य रचनाओं से पूरी महफ़िल को लोटपोट कर दिया.
पत्रकारों की गजल, कविता सुनकर मुख्य अतिथि आलोक राज भी वाह-वाह करने से खुद को ना रोक पाएं .
इस अनूठे कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में ‘बोलो ज़िन्दगी’ के प्रोग्राम हेड प्रीतम कुमार एवं ‘चेंज ए लाइफ’ की उपाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की बहुत अहम भूमिका रही.
वहीँ सुंदर मंच संचालन किया ‘बोलो ज़िन्दगी’ टीम की एंकर, कॉर्डिनेटर तबस्सुम अली ने.
इस खूबसूरत कार्यक्रम को स्पॉन्सर किया था स्कॉलर्स अबोड स्कूल ने तो वहीं हॉस्पिटैलिटी पार्टनर के रूप में विशेष सहयोग किया चेंज ए लाइफ़ एनजीओ ने.
पत्रकार कवियों के साथ ही साथ कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु फोटोग्राफी पार्टनर येलो स्टूडियो, पब्लिसिटी पार्टनर गौरवन्स इवेंट्स एंड मीडिया एलएलपी, गिफ़्ट पार्टनर सत्तुज एन्ड गट नट एवं डिजिटल मीडिया पार्टनर भोली भाई डॉट कॉम को सम्मानित करने के पश्चात् बोलो ज़िन्दगी टीम के सचिन मिश्रा, विशाल, नीरज, फरहीन खान, राहुल राज एवं दीनू मिश्रा को भी स्पेशल गिफ्ट देकर उनके सपोर्ट को सराहा गया.