पटना, 24 दिसंबर, कला एवं संस्कृति की समृद्ध विरासत संजोये पाटलिपुत्र की धरती पर “बेतिया फिल्म फेस्टिवल” आज संपन्न हो गया. पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की बेटी ऋचा शर्मा ने “बेतिया फिल्म फेस्टिवल” का आयोजन किया. राजधानी पटना के सगुना मोड़ स्थित आर्केड बिजनेस कॉलेज में बेतिया फिल्म फेस्टिवल और स्पेशल अवार्ड फंक्शन का आयोजन किया गया. इसके साथ ही फिल्म व मीडिया से जुड़े जाने-माने लोगों को भी फेस्टिवल में आमंत्रित किया गया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सुपर -30 फेम आनंद कुमार उपस्थित थे. विशिष्ठ अतिथि के तौर पर फिल्मकार -अभिनेता अमिय कश्यप, हरीश हरिऔध,शीलभ्रद हर्षवर्धन,संतोष भट्ट, सतीश वर्मा, आरजे श्वेता सुरभि,श्रीमती मौसम शर्मा, रामजन्म शर्मा, डा. सोहन लाल और अभिनेता मुन्ना सिंह उपस्थित थे. फिल्म की ज्यूरी मंडली में राहुल वर्मा और डा. कुमार विमलेन्दु सिंह शामिल थे.
बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार उड़ीसा से आये फिल्ममेकर की फ़िल्म “कुकली” को दिया गया. बेस्ट फीचर फिल्म “मगरूरियत”, बेस्ट भोजपुरी फिल्म “रिश्ता”, बेस्ट निर्देशक अमोल सूर्यवंशी (मधाली सुट्टी), बेस्ट मोटिवेशनल फिल्म “एक थेम प्रेमाचा” रही. बेस्ट स्टोरी का पुरस्कार फिल्म “मां” के लिये रजत तालुकदार को दिया गया. फेस्टिवल में 30 राज्यों की फिल्में शामिल की गई थीं.
फेस्टिवल डायरेक्टर ऋचा शर्मा ने #बोलो_ज़िंदगी को बताया कि “फेस्टिवल का उद्देश्य बिहार के लोगों में फिल्मों के प्रति रुझान बढ़ाना और अन्य राज्यों के फिल्म निर्माताओं को बिहार की संस्कृति से रूबरू करवाना है.”
फिल्म अभिनेता और फिल्मकार राहुल वर्मा ने कहा कि “बिहार सांस्कृतिक रूप से फिर से उभर कर सामने आ रहा है. सुश्री ऋचा शर्मा ने एक अनूठा प्रयोग किया है, जो सराहनीय है.”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की बेटी ऋचा शर्मा ने फिल्म के क्षेत्र में अमेरिका में बिहार का झंडा बुलंद किया है. अब बेतिया फिल्म फेस्टिवल देश और विदेश के फिल्ममेकर्स को बेतिया से जोड़ने की दिशा में उनका एक सराहनीय प्रयास है.
फेस्टिवल के प्रायोजक प्रिंस राज, अरुण कुमार सोनी, रजनीश कुमार और शीलभद्र हर्षवर्धन है. मंच का सफल संचालन सिरूपा बनर्जी ने किया.