
बिहार में साइन एक्सपो 2025 आयोजन के दूसरे दिन बिहार भर के साइनेज इंडस्ट्रीज और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े काफी लोगों की खचाखच भीड़ रही। इन भीड़ में एक शख्स ने एंट्री कर सबको चौंका दिया।
वह शख्स हैं बिहार के पूर्व मंत्री एवं बिहार के लोकप्रिय माननीय विधायक तेज प्रताप यादव। उन्हें साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव शैलेश महाजन, अध्यक्ष पी सी श्रीवास्तव और उनकी टीम द्वारा माननीय तेज प्रताप यादव को पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। संगठन के सचिव शैलेश महाजन ने माननीय तेज प्रताप यादव जी को एक्सपो मेला के सभी स्टॉलों पर भ्रमण कराया। मा० तेज प्रताप यादव जी ने मशीन एवं प्रिंटिंग से संबंधित जानकारी को बारीकी से समझा।
वह बहुत खुश थे, बोल रहे थे कि बिहार में पहली बार इतना बड़ा एक्सपो लगा है।
इस गौरवशाली अवसर पर साथ साइनेज इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव
शैलेश महाजन ने कहा – बिहार के लिए यह वाकई एक गर्व का विषय है कि इस तरह का विश्वस्तरीय एक्सपो पहली बार पटना में आयोजित किया गया है। यहाँ साइन इंडस्ट्रीज से जुड़ी अत्याधुनिक और विश्वस्तरीय मशीनों का अद्भुत प्रदर्शन हो रहा है। आज का युग पूरी तरह से डिजिटल है और इसके बिना किसी भी व्यवसाय की कल्पना करना असंभव है। मैं बिहार के सभी युवाओं से विनम्र निवेदन करता हूँ कि वे इस एक्सपो में आएं और इसे अवश्य देखें। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप न केवल खुद को बल्कि दूसरों को भी रोजगार दे सकते हैं। साइन इंडस्ट्रीज में करियर बनाने के अपार अवसर मौजूद हैं। यह हम सभी के लिए एक सुनहरा मौका है। हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है और इस दिशा में हमारे विकास पुरुष, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी हर कदम पर सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
आपको यह जानकर खुशी होगी कि यदि आप इस तरह का कोई उद्योग स्थापित करते हैं, तो सरकार की ओर से आपको सब्सिडी भी मिलेगी। तो फिर देर किस बात की? आइए, अपने हाथों से अपनी किस्मत की तस्वीर बदलें और बिहार के विकास में भागीदार बनें।
अनुमान के अनुसार, बिहार में साइनेज और प्रिंटश के क्षेत्र में लगभग 25,000 परिवार जुड़े हुए हैं, जिससे सरकार को भी अच्छा खासा जीएसटी प्राप्त होता है। यह एक्सपो न सिर्फ उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा।