बिभर्ते एन.जी.ओ. द्वारा दिनांक 05.07.22 को बिहार के रोहतास जिला के ग्राम नरायणपुर मे गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया. आज के वितरण मे नरायणपुर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र मधुटोला,सूर्यपुरा,अलीगंज चबरिया के लगभग 500 परिवारों को राशन सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें चावल, चीनी, आटा,सोयाबीन, मसाले ,खाद्य तेल शामिल हैं .
बिभर्ते एन.जी.ओ.के अध्यक्ष मोहन कुमार के साथ सदस्य विकास रंजन , तिवारी, सुरेश सिंह, दीपक कुमार, बजरंगी, रवि, बासो, पवन,आंशु, सचिन, अमन,सागर अभिषेक, राकेश, प्रीतम के साथ अन्य कार्यकर्ता के साथ जमैटो के श्री सुधीर कुमार भी शामिल रहे.
बिभर्ते एन.जी.ओ. feeding India campain का एक सक्रिय हिस्सा है जो जमैटो इन्डिया की तरह पूरे देश मे सेवा कार्य में सक्रिय हैं. बिभर्ते एन.जी.ओ. अपने उद्देश्य के तहत गरीबी और अभावों मे जीवनयापन कर रहे लोगों को सहयोग और सहायता के लिए अग्रणी ए.जी.ओ. के रुप में सक्रिय हैं और आगे भी रहेगा.
बिभर्ते एन.जी.ओ.ने लाकडाउन के दौरान 200000 मास्क,100000 फूड पैकेट, बिस्कुट, नमकीन, पानी के साथ सेवा कार्य किया है और एन.सी.आर.के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, लेखन सामग्री वितरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य के लिये भी सक्रिय रहा है.
ताकि बच्चे स्वास्थ्य मन से शिक्षा के प्रति पूर्ण लगन से अध्ययन पर ध्यान केन्द्रित कर सके.