11 दिसम्बर, “मेक ए न्यू लाइफ़ फाउंडेशन” व “बोलो ज़िन्दगी वेलफेयर फाउंडे शन” के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 8 बजे पटना के इको पार्क गेट नंबर 2 से लगभग 12 बाइक/स्कूटी सवार महिलाओं की एक टोली मनेर ट्रिप के लिए रवाना हुई. मनेर शरीफ़ दरगाह लास्ट डेस्टिनेशन था, वहाँ से शाम होने के पहले महिलाओं की ये टोली वापस पटना लौट आयी.
इस कार्यक्रम को लीड कर रहीं सोशल एक्टिविस्ट तबस्सुम अली ने कहा कि,”आमतौर पर पुरुष राइड टूर पर निकलते हैं लेकिन महिलाओं को इसमें भागीदारी करते हुए कम ही देखा गया है. हम चाहते हैं कि जो महिलाएं हमेशा अपने परिवार को समय देती हैं वो कभी एक दिन ख़ुद अपने लिए भी निकालें और अपनी स्कूटी या बाइक से पटना के बाहर भी राइड पर जाएं, ताकि उनका कॉन्फिडेंस लेवल और बढ़े.”
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की सहयोगी ‘मिश्रा सोशल स्किल्स क्लब’ की निशि ने बताया कि “एक साल तक हम महिलाएं इसी तरह ग्रुप में दोपहिया वाहन से पटना के नजदीकी जिलों/शहरों तक जाने का कार्यक्रम करेंगी ताकि हमारी कुछ तैयारी हो जाये, उसके पश्चात 20 या 50 की संख्या में हम ग्रुप बनाकर टुविलर से लद्दाख की यात्रा पर निकलेंगे.”
इस ट्रिप के साथ Bolo Zindagi के फाउंडर/डायरेक्टर और राइटर राकेश सिंह ‘सोनू’ ने ट्रिप में शामिल सभी महिलाओं को अपना पहला उपन्यास एक जुदा सा लड़का भेंट किया.
तबस्सुम ने जानकारी दी कि ट्रिप में सभी महिलाओं के लिए ब्लैक कलर का ड्रेस कोड रखा गया था. आउटिंग में खाना-पीना और डांस-मस्ती भी खूब हुई. खाने-पीने के इंतज़ाम के बाबत ट्रिप में शामिल बिन्नी बाला ने बताया कि “हम सभी महिलाओं ने अपने-अपने घर से कोई ना कोई डिश तैयार करके पैक कर लिया था, ताकि किसी एक पर खाने के अरेजमेंट को लेकर भार ना पड़े. फ़िर जब सभी इकट्ठे खाने बैठें तो अलग-अलग बने लज़ीज़ व्यंजनों का सभी ने एक साथ लुत्फ उठाया. किसी ने लिट्टी लाया था तो किसी ने ब्रेड पकौड़ा व सैंडविच, किसी ने पोहा लाया था तो किसी ने पास्ता.”
वहीं ट्रिप में शामिल शर्मिष्ठा जी ने सुखद अनुभव करते हुए कहा कि “हम कामकाजी महिलाओं को आज की तरह कभी-कभी अपने लिए भी कुछ ख़ास वक़्त निकालने चाहियें, ताकि जीवन के संघर्ष पथ पर डटकर आगे बढ़ने के लिए जोश बना रहे.”
बाइक/ स्कूटी सवार महिलाओं की इस ट्रिप में शामिल होनेवालीं महिलाओं के नाम हैं – तबस्सुम अली, मीनाक्षी, प्रियंका, शर्मिष्ठा, निशि, बिन्नी बाला, नरगिस, बॉबी, आयशा, डॉ. ज्योति एवं पुष्पा.