
रविवार की शाम पटना के प्रख्यात मंच पर एबोडियंस अपनी नायाब प्रतिभा से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रहे थें. अवसर था स्कूल के सिल्वर जुबली पर आयोजित किए गए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का.
दिनांक 5 फरवरी 2023, रविवार के दिन श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना के स्कॉलर्स एबोड स्कूल का 26 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया.
विद्यालय के सफलतापूर्वक पूरे किए गए पच्चीस वर्षों की अनुपम झांकी कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, समाजसेवी दीपक ठाकुर एवं कई और गणमान्य अतिथि भी शामिल हुएं. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति के मोहक प्रस्तुति से हुई.
प्री-प्राइमरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र/छात्राओं को पूरे सत्र के दौरान उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु शैक्षणिक पुरस्कार तथा सर्वांगीण प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया.
विद्यालय की एक और शाखा नीनो अलमोर के प्री प्राइमरी के छात्र छात्राओं द्वारा एक शानदार रैंप वॉक की प्रस्तुति की गई जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चे रंग बिरंगे कपड़ों में सजे धजे, तथा फल सब्जियों के रूप में नज़र आए.
माध्यमिक कक्षा के बच्चों द्वारा जोकर डांस, नारी सशक्तिकरण पर आधारित थीम डांस, स्वच्छता का संदेश देती नृत्य नाटिका, माइम शो ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. छात्र छात्राओं द्वारा पिरामिड की प्रस्तुति ने शक्ति तथा समन्वय का सजीव चित्रण किया.
भारत विविधताओं का देश है, यह हमारी कला, संस्कृति की झलक देता है. सूफी, कव्वाली, पंजाबी नृत्य, आरंभ ही प्रचंड पर तलवार डांस, डांडिया नृत्य ने इस तथ्य को उजागर कर दिखाया. स्कूल के बेस्ट स्टूडेंट्स ने ओजस्वी व शानदार काव्य पाठ कर सभा में बैठे हजारों लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया.
इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती बी. प्रियम ने मुख्य अतिथि तथा गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया तथा शॉल और मोमेंटो देकर उनका मान बढ़ाया.
विद्यालय के प्रबंध निदेशक राणा राहुल सिंह तथा सैक्षणिक प्रबंधिका श्रीमती स्मृति रावत ने इस कार्यक्रम को विद्यालय तथा विद्यार्थियों की उन्नति के लिए मील का पत्थर बताया. साथ ही साथ उन्होंने पूरे कार्यक्रम का बड़ी ही खूबसूरती के साथ मंच संचालन भी किया.