पटना, 13 फरवरी, वीर कुँवर सिंह आजादी पार्क में नाट्य विभाग, कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा, प्रयुक्ति और द बिहार न्यूज के संयुक्त तत्वाधान में हुई TWINKLING TALK OPEN MIC PATNA – Chapter 1 की प्रस्तुति जिसे प्रमोट किया पटना डेयरीज ने. पार्क में खुले मंच पर शहर के कलाप्रेमी युवाओं द्वारा शॉर्ट स्टोरी टेलिंग, पोएट्री, स्टैंडअप कॉमेडी परफॉर्म किया गया. इसमें आरजे विजेता, आरजे श्रेयांश, रेड एफएम के प्रोड्यूसर अभिषेक कुमार मिश्रा, पीटीएन न्यूज के अमर सिन्हा ने भी शिरकत किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थें वरुण सिंह (प्रदेश अध्यक्ष, कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा), नितिन नविन (बांकीपुर विधायक), अक्षत प्रियेश (फिल्म विभाग, कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा) एवं अरविंद पांडेय. आयोजकों ने मुख्य अतिथियों को मंच पर बुलाकर दीप प्रज्वलन के साथ ही ग्रीन पटना क्लीन पटना का संदेश देते हुए सभी को एक-एक पौधा भेंट किया. मौके पर भाजपा कला संस्कृति के नीरज दुबे, शैलेश महाजन और जीविका के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष आनंद पाठक भी उपस्थित हुए.
मौके पर युवाओं का हिडेन टैलेंट देखकर मुख्य अतिथि नितिन नविन ने कहा कि ‘बिहार के कई जिलों में ऐसी कलाएं हैं जिसको प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता है….अगर वो प्लेटफॉर्म आप छोटे-छोटे कार्यक्रम से देंगे तो मेरा मानना है कि बिहार की प्रतिभा पूरे देश में एक अलग स्थान बनाएगी और इसके लिए कला संस्कृति की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ. इसके साथ ही साथ ऑनलाइन यानि सोशल मीडिया पर भी यह प्लेटफॉर्म होना चाहिए जिसमे पॉजिटिव तरीके से हमारे युवा आगे बढ़ें.’
वहीँ वरुण सिंह ने कहा कि ‘यह यूँ ही नहीं कहा जाता कि बिहारी सब पर भारी….कहने का मतलब बिहारी हर तरह की कला में माहिर हैं लेकिन झिझक की वजह से वो सामने नहीं आ पातें. बिहारी युवाओं में टैलेंट की कमी नहीं है बस उसे उभारने की कोशिश होनी चाहिए. इन बच्चों की यह छिपी हुई प्रतिभा देखकर यही विचार आ रहा है कि कैसे भी इस तरह के आयोजनों को और आगे राज्यस्तर पर बढ़ाया जाये.’
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन किया नाट्य विभाग के आहान ने. वहीँ चल रहे कार्यक्रम से थोड़ी फुर्सत निकालकर कला संस्कृति प्रकोष्ठ भाजपा, नाट्य विभाग की संयोजक कृतिका गुप्ता ने ‘बोलो जिंदगी’ को बताया कि ‘हम ये कार्यक्रम इसलिए करा रहे हैं कि वो जो बच्चे हैं, युवा हैं, जो पोएट्री अच्छा करते हैं, स्टोरी टेलिंग अच्छा करते हैं और जो कला प्रेमी हैं, जिनकी लेखन बहुत अच्छी है उनको एक सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता. हमारे घरवाले कहते हैं कि बेटा तुम डॉक्टर बनो, इंजीनियर बनो… ये नहीं कहते कि तुम पोएट बनो. क्यूंकि सच्चाई ये है कि राइटर्स के लिए कोई बहुत बड़ा मौका नहीं मिल पाता. कुछ एक ही बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस में जुड़ जाते हैं. लेकिन बाकी जो युवा हैं उनको कहीं-न-कहीं मोटिवेशन मिलना चाहिए कि हमारे फिल्ड में भी कुछ काम हो रहा है या हमलोग भी आगे चलकर कुछ काम कर सकते हैं. तो उनलोगों के लिए ही विशेषकर हमने इसे ऑर्गनाइज करवाया है ताकि उन बच्चों व युवाओं को कम से कम 50-100 लोग जानें. प्रयुक्ति का अपना एक यू ट्यूब चैनल भी है जिसमे परफॉर्म करनेवाले चुनिंदा बच्चों का वीडिओ अपने पोर्टल पर डालेंगे. आर्टिस्ट और सिंगर का प्रमोशन तो होता है लेकिन पोएट का प्रमोशन कहीं नहीं होता तो हमलोग पोएट को प्रमोट कर रहे हैं.’
परफॉर्म करनेवाले युवाओं के नाम यूँ हैं—-
अभिनाश मिश्रा- स्टैंडअप कॉमेडी
क्षितिज दत्त – पोएट्री
सम्राट उपाध्याय – स्टोरी टेलिंग
रघु राघव – पोएट्री
शालिनी सिंह – पोएट्री
रोहन मिश्रा- स्टैंडअप कॉमेडी
धीरज कुमार मिश्रा – पोएट्री
सिद्धांत सेतु – स्टोरी टेलिंग
वरुण राज – पोएट्री
हिंदेश – पोएट्री
आभाष उपाध्याय – मिमिक्री
अर्णव बॉबी – पोएट्री
सिंगिंग – रानी राजपूत
हिमांशु माने – पोएट्री (दहेज़ के ज्वलंत विषय पर अपनी कविता में हिमांशु ने निर्भया और कल्पना चावला को बहुत खूबसूरती से कविता में चित्रित किया).