पटना, हाल ही में कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति में यूट्यूब पर एक गीत जारी कर उन्हें श्रधांजलि दी जा रही है. गीत के बोल हैं – “कारगिल के शहीद रउआ धन बानी”. इस गीत को स्वर दिया है पटना की जानी मानी गायिका श्रीमती पुष्पा सिंह ने. गीतकार हैं ह्रदय नारायण झा, संगीत दिया है रोहित स्वराज ने. देशभक्ति की भावना जगाने वाले इस गीत को पराग फिल्म के यूट्यूब चैनल पर देखा-सुना जा सकता है.
पुष्पा सिंह का एक और गीत यूट्यूब पर जारी हुआ है “युवा भारत की जीत” जो टोकियो ओलम्पिक और पैरालम्पिक में भारतीय युवाओं की उपलब्धि पर उत्साहित हुए देश के युवाओं व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. इस गीत को भी लिखा है हृदयनारायण झा ने एवं संगीत दिया है रोहित स्वराज ने.
‘चेंज ए लाइफ’ की संस्थापिका व गायिका पुष्पा सिंह चूँकि संगीत साधना के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रीय भूमिका निभाती रही हैं. देश में होनेवाली समसामयिक घटनाओं और प्रमुख पर्व-त्योहारों पर पुष्पा सिंह के गाये गीतों ने एक अलग छाप छोड़ी है. उसी क्रम में देशभक्ति पर आधारित उनके कई ऑडियो-वीडियो एल्बम भी जारी हो चुके हैं.
पिछले ही साल 2021 में रिलीज हुए उनके स्वर से सजे देशप्रेम से ओत-प्रोत गीत “मेरा जान तिरंगा है” को काफी सराहा गया है.