Reporting : Bolo Zindagi
वेलेंटाइन सप्ताह मेंदिनांक 13 .02 .2017 कोपटना पुस्तक मेलामें गीतकार एवंस्वतन्त्र पत्रकार राकेश सिंह‘सोनू‘ के गीत–गजल–शायरीसंग्रह ” तुम्हे सोचे बिनानींद आए तोकैसे…?” का लोकार्पणहुआ. इस लोकार्पणसमारोह के मुख्यअतिथि थें जानेमाने साहित्यकार हृषिकेशसुलभ जी…. वहीँविशिष्ट अतिथि थें लोकगायकएवं फिल्म गीतकारब्रजकिशोर दुबे, आकशवाणी – दूरदर्शनके उद्घोषक वकलाकार डॉ. अशोकप्रियदर्शी,प्रोफ़ेसर डॉ.बी.एन.विश्वकर्माऔर किलकारी केराजीव रंजन जी. डॉ. अशोक प्रियदर्शीऔर डॉ. बी.एन विश्वकर्माने सोनू केउज्जवल भविष्य की कामनाकरते हुए कहाकि , ” तुम्हे सोचे बिनानींद आए तोकैसे?”
यह गीतगजल संग्रह बहुतजल्द ही युवाओंके बीच हॉटकेक बन जायेगामुझे ऐसा प्रतीतहोता है.”
इस पुस्तक के लेखक/गीतकार राकेश सिंह“सोनू“ नेबताया कि , “यहगीत गजल संग्रहसमर्पित है मेरीप्रेमिका को औरयह संग्रह समर्पितहै सच्चा प्रेमकरनेवाले युवाओं को. प्रेमिकाकी याद मेंदर्द भरे दिलसे निकले अल्फाजही मौजूद हैंदर्द भरे गीतोंके रूप मेंइस पुस्तक में. इसके अलावा कुछरोमांटिक गीत हैंउन लम्हों कीयाद दिलाते हुएजब हम दोनोंप्यार में थे. कुछ शायरी भीहैं जब मैंवाट्सएप और फेसबुकवाल पर अक्सरउसके लिए लिखाकरता था. आजभी वो मुझेयाद करती हैया नही, मुझसेप्यार करती हैया नही मैंनही जानता लेकिनमैं इतना ज़रूरजानता हूँ किमैं अब उसेसारी ज़िन्दगी नहीँभूल पाउँगा.” पाठकों के लिए यह रोमांटिक पुस्तक उपलब्ध है ऑनलाइन शॉप amazon.in पर.
Link :
http://www.amazon.in/dp/9384767859/ref=olp_product_details_encoding=UTF8&colid=31PE71SNE4FBY&coliid=I3LIESDLKDODR5&me=