पटना, “हम वो वक़्त नहीं जो गुजर जायेंगे, हम वो अवसर नहीं जो बदल जायेंगे, हम वो आंसू हैं जो हर गम और ख़ुशी में साथ निभाएंगे…” डॉक्टर्स को समर्पित यह शायरी बयां कर रहे थें डॉ. श्रवण कुमार. अवसर था 1 जुलाई ‘डॉक्टर्स डे’ का और होटल मौर्या में रोटरी चाणक्या द्वारा डॉक्टर्स डे स्पेशल इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डॉक्टर्स डे पर समाज के विशिष्ठ चिकित्स्कों को सम्मानित किया जाता है क्यूंकि अपने अथक प्रयासों द्वारा भगवान के अमूल्य उपहार- “जीवन” को सही व स्वस्थ रखने में यही चिकित्सक कामयाब बनाते हैं.
इस अवसर पर रोटरी चाणक्या द्वारा पद्मश्री डॉ. आर. एन. सिंह, डॉ. शांति राय, महावीर कैंसर अस्पताल के डॉ. विश्वजीत सान्याल जैसे शहर के कई प्रख्यात चिकित्स्कों को सम्मानित किया गया.
क्लब के अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार ने बोलो ज़िन्दगी को बताया कि “जैसे कहा जाता है कि धरती के भगवान डॉक्टर हैं लेकिन चिकत्स्कों के लिए धरती के भगवान उनके मरीज हैं जिसे वो तन-मन से पूरी पूजा की तरह उनका उपचार करते हैं और उनकी पूजा का फल उनके मरीज के स्वस्थ होने से मिलता है. तो ऐसे चिकत्स्कों के सम्मान में ही हमारी तरफ से यह छोटा सा आयोजन किया गया है ताकि समाज में अच्छा कार्य करनेवाले डॉक्टर्स और प्रोत्साहित हों.”
वहीँ क्लब के सचिव श्री निखिल नटराज ने आज के हालात पर थोड़ी चिंता जाहिर करते हुए बताया कि “चिकित्स्क एवं मरीज के सगे-संबंधियों के बीच का संबंध आये दिन बिगड़ता जा रहा है जो कदापि समाज के लिए अच्छा नहीं है.” इसी संदर्भ में डॉ.श्रवण कुमार की पत्नी नीना मोटानी ने कहा कि “ऐसा नहीं है कि हर बार मरीज व उसके परिजन ही दोषी होते हैं इसलिए हमारा मानना है कि सिर्फ कुछ एक चिकित्स्क एवं चंद मरीजों की वजह से वर्षों से चला आ रहा चिकित्सक और मरीज के बीच का विश्वास से भरा रिश्ता कमजोर नहीं पड़ना चाहिए. इसके लिए हम सभी को विचार करने की आवयश्कता है.”
पटना के कई और चिकित्सक जो सम्मानित हुयें उनमे प्रमुख नाम हैं- डॉ. अरुण ठाकुर, डॉ. ए.के.जायसवाल, डॉ. विद्या कपूर, डॉ. विनोद कुमार सिंह, डॉ. एस.ए. कृष्णा, डॉ. ए.के. पाण्डेय. डॉ. अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. प्रगति सिन्हा, डॉ. शिवेंद्र सहाय, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. निगम प्रकाश नारायण, डॉ. बी. पी. गोलवारा, डॉ. बरुण गोलवारा, डॉ. राजीव आनंद, डॉ. मिनी आनंद आदि.
इस खास अवसर पर डॉ. रमित गुंजन और डॉ. शाची गुंजन ने बहुत ही कलात्मक ढंग से मंच संचालन करके सभी का मन मुग्ध कर दिया. रोटेरियन डॉ. प्रगति सिन्हा ने आये सभी अतिथियों को समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया. समारोह में 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी भागीदारी दी. समारोह को सफल बनने में मुख्य रूप से सहयोग दिया – अभिषेक अपूर्व, वर्षा खेतान, आलोक स्वरूप, मुकेश अग्रवाल, नितिन कृष्णा, आशीष बंका, आशीष अग्रवाल, डॉ. मनोज कुमार. डॉ. विनीत त्रिवेदी, डॉ. पियूष अग्रवाल, डॉ. अशोक कुमार आदि. (सभी फोटो- प्रीतम कुमार,बोलो ज़िन्दगी)