(रिपोर्टिंग: प्रीतम कुमार) पटना, 22 जून 2019, शनिवार को पटना के बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में जागृति यात्रा के द्वारा सस्टेनेबल एंटरप्राइज अवार्ड सह जागृति यात्रा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए बिहार के अलग अलग जगहों से अलग अलग क्षेत्र के उद्यमी पहुँचें. कार्यक्रम मे बिहार महिला उद्योग संघ, महिला विकास निगम, महिला उद्यमी समूह, जनहित क्लब, श्री कृष्ण एकलव्य परिवार, स्किल माइंड्स फाउंडेशन सहित कई और गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रीन गुरु के नाम से प्रसिद्ध UNDP के अधिकारी श्री कुमार दीपक जी ने पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर बातें की, साथ ही उन्होंने कृषी और जल संरक्षण के क्षेत्र मे उद्यमिता के फायदे बताये. मॉनसून से एक छोटा परिचय करवाते हुए उन्होंने सभी को एक सन्देश दिया और जागृति यात्रा की पूरी टीम और जागृति के सम्मानित अतिथि श्री सौरभ साहा जी का इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद ज्ञापन भी किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों मे बिहार महिला उद्योग संघ की प्रेसिडेंट श्रीमति उषा झा और DRDO के अधिकारी श्री अमित कुमार मिश्रा जी रहे.
कार्यक्रम की अगुवाई पटना से जागृति अम्बेसडर श्री विपुल शरण ने की और जागृति यात्रा के वीडियो और प्रेजेंटेशन के माध्यम से सबको यात्रा से होनेवाले फायदों के बारे मे बताया.
जागृति की तरफ से आये अतिथि श्री सौरभ साहा (COO, जागृति इंटरप्राइज सेंटर ) ने सस्टेनेबल एंटरप्राइज अवार्ड के बारे मे सबको प्रेजेंटेशन के माध्यम से जागरूक करते हुए अपने वक्तव्यों मे सबसे SEA 2019 के लिए अपने आईडिया सब्मिट करने को कहा.
कार्यक्रम में जागृति यात्रा से जुड़े कुछ वॉलेंटियर्स को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सोशल मीडिया के जरिये समाज में अवेयरनेस लाने के लिए जिन दो लोगों को सम्मानित किया गया उनमे एक बोलो ज़िन्दगी के फाउंडर-डायरेक्टर राकेश सिंह ‘सोनू’ थें.
कार्यक्रम के समापन समारोह से पहले जागृति गीत गाया गया. जागृति यात्रा एवं जागृति इंटरप्राइज सेंटर के साथ मिलकर सभी आगंतुक उद्यमी, विद्यार्थी एवं जागरूक दर्शक काम करने को इक्षुक हुए. अंत मे विपुल शरण ने सबका धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की.
विपुल के अनुसार जागृति यात्रा के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए www.jagritiyatra.com
और सस्टेनेबल इंटरप्राइज अवार्ड के लिए www.jagriti.org/sea पर जाकर देख सकते हैँ.