

(कवि, लेखक व समीक्षक)
इन्दौर-452011 (मध्य प्रदेश)
खोज़ते हर कोई किसी न किसी तरह की ख़ुशी,
इस बेचैन संसार में मिल जाए सुकून और हँसी।
हममें से अधिकांशजन खोज रहें मन की शांति,
आज ‘युवा तरुणाई’ के मन में बहुत सारी भ्रांति।
हम आखिर क्या ढूंढ रहे हैं क्या चाह रहे हैं पाना,
दौड़ रहे हैं पैकेज के पीछे इसका है पता लगाना।
यहाँ इसमें छूट रहा वयोवृद्ध माता-पिता का साथ,
इस उम्र में ही तो पकड़ना है उनका हाथों में हाथ।
सोचता हूँ आंखें बंद कर ‘सब कुछ’ पाना मकसद,
वो दिखाना चाह रहें हो कि दुनिया हो जाए हथप्रभ।
खुशी, सुकून, संतोष एवं मौज-मजा तो है परिवार,
न जाओ इन्हें छोड़कर यही तो है जीवन का आधार।