पटना, 25 दिसम्बर 2020, श्रद्धेय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा प्रदेश कार्यालय प्रांगण में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के सौजन्य से ‘अटल सम्मान समारोह’ सह सांस्कृतिक संध्या का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ.
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 11 विभूतियों को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉ. रहमान शिक्षा के क्षेत्र में, श्री पंकज केसरी फ़िल्म अभिनय क्षेत्र, श्री मुकेश हिसारिया समाजसेवा क्षेत्र, श्री लौंगी भुइयाँ जल जीवन हरियाली क्षेत्र, श्री जगदीश पंडित (टेराकोटा) कला क्षेत्र, श्रीमती चित्रा प्रसाद तबला वादक, श्री आलोक राज (आईपीएस) पुलिस सेवा, सुश्री गुड्डी शिक्षा एवं खेल क्षेत्र (कराटे), श्री हज्जु भैया नाटक अभिनय क्षेत्र, श्री राकेश पांडेय व्यवसाय एवं समाजसेवा क्षेत्र, डॉ. राजकुमार नाहर मीडिया क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समान्नित किया गया.
वहीँ भोजपुरी गीतकार एवं संगीतकार श्री लक्ष्मण शाहाबादी एवं श्री फणिभूषण विश्वास को मूर्तिकला एवं ट्रिक फोटोग्राफी के लिए मरणोपरांत अटल सम्मान से सम्मानित किया गया.
उद्घाटनकर्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि “अटल जी के वयक्तित्व एवं कृतित्व को कुछ शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि “अटल जी ने अपनी कविताओं से पूरी दुनिया को प्रभावित किया. उनकी कविताओं ने हम जैसे अनेकों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया.” इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथियों ने भी उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिहार की माटी के लाल मशहूर हास्य कवि शम्भू शिखर ने “माँ भारती को इतना दुलारा नहीं होगा…, हम धरतीपुत्र बिहारी हैं…” वहीं दूसरी तरफ़ उत्तर प्रदेश से महिला कवियत्रियों में अपनी एक उत्कृष्ट पहचान रखनेवाली अनामिका अम्बर जैन ने “मुहब्बत के सफर…, मैं तुझे जान लूँ तू मुझे जान ले…” जैसी उम्दा कविताओं से तो वहीं मशहूर सूफी गायक राजेश पांडेय ने अटल जी की कविताओं को गीतों में पिरोकर खूब शमा बांधा. साथ ही प्रकोष्ठ की यामिनी जी एवं उनकी टीम द्वारा अटल जी की कविता “क्या खोया क्या पाया व वासन्ती बयार पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति हुई. मंच का सफलतापूर्वक सञ्चालन किया प्रकोष्ठ कि सह संयोजक पल्ल्वी विश्वास जी ने.
सामाजिक कार्यकर्ता नीरज झा, दीपक झा, संतोष सिंह, संजय कुमार, राकेश कुमार, अनिमेष रंजन, राजीव कुमार, कबीर प्रताप सिंह को भी उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक वरुण कुमार सिंह के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह कला संस्कृति प्रकोष्ठ मुख्यालय प्रभारी आनंद पाठक, प्रकोष्ठ के सह संयोजक वरुण सिंह, पल्ल्वी विश्वास, सचिन माधोगड़िया, डॉ. शिव जी सिंह, मुकेश सहाय, दीप श्रेष्ठ, विरासत विभाग के संयोजक राकेश सिंह ‘सोनू’, प्रीतम कुमार, रवि कुमार गुप्ता, रवि भूषण, कृष्ण प्रेम, कैप्टन आर्यन सिन्हा, श्वेता चौरसिया, अभिनव कुमार पवन,
शरत कुमार, मोहित रंजन, चन्दन गाँधी, कौशल सिंह, रश्मि प्रसाद, श्वेता सुरभि, कनक प्रिया, नीता सिन्हा, अमित चौरसिया, सतीश के दास, विवेक सिन्हा, विक्की जोशी, उदय शंकर पांडेय, राजीव रौशन और धर्मेंद्र ने अपनी सहभागिता दी.