

23 मई, पटना, इंडिया आई हुईं टैक्सास, ह्यूस्टन के हिंदू वर्शिप सोसायटी एंड ओल्डेस्ट टेम्पल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल एन.आर.आई. बिजनेस वुमन संध्या सिंह को आज बोलो ज़िंदगी का अमेरिका में ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया.
संध्या सिंह हाल ही में अमेरिका के ‘वन्देमातरम ह्यूस्टन’ और ‘फ्रेंड्स ऑफ इंडियन सोसायटी इंटरनेशनल’ ग्रुप की भी मेम्बर बनी हैं.
अब से एन.आर.आई संध्या सिंह जो 40 से अधिक वर्षों से अमेरिका के टेक्सास, ह्यूस्टन में एक सफल व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं, अमेरिका में बोलो ज़िन्दगी का प्रचार-प्रसार करेंगी जो सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देता है.
सोशल, आर्ट एन्ड कल्चर, टैलेंट सर्च और मोटिवेशनल स्टोरी पर वर्क कर रहे बोलो ज़िन्दगी फाउंडेशन को यू.एस. में उनकी सक्रियता देखते हुए यह पूरी उम्मीद है कि वे वहाँ भी बोलो ज़िन्दगी का नाम रौशन करेंगी.