
गोवा, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) ने यह घोषणा करते हुए गर्व हो जताया है कि वह इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल ऑफ़ इंडिया ( इफ्फी) में एक बार फिर प्रेसिडेंट अभय सिन्हा के शानदार नेतृत्व में भाग ले रहा है, जहाँ वह वेव्स फ़िल्म बाज़ार 2025 में एक प्रमुख प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहेगा। यह आयोजन इफ्फी के 56वें संस्करण के साथ 20 से 24 नवंबर तक गोवा के मैरियट रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है।
पवेलियन का औपचारिक उद्घाटन डॉ. एल. मुरुगन, माननीय राज्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, तथा संजय जाजू,सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया गया। मंच और स्क्रीन के प्रतिष्ठित कलाकार मनोज जोशी ने भी अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर इम्पा का प्रतिनिधित्व अभय सिन्हा (प्रेसिडेंट), सुश्री सुषमा शिरोमणी (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट), सुरेन्द्र “टीनू” वर्मा और अतुल पटेल (वाइस प्रेसिडेंट), निशांत उज्ज्वल (वर्किंग कमेटी मेंबर और जनरल सेक्रेट्री एफएमसी) और श्री यूसुफ शेख (वर्किंग कमेटी मेंबर इम्पा) ने किया।
इस पवेलियन के माध्यम से इम्पा अपने सदस्यों द्वारा निर्मित नई और साहसिक कहानियों को प्रदर्शित कर रहा है, जिनमें ब्लाइंड गेम, गनमास्टर जी 9, स्वेट पैंट्स, ज़िद्दी जट्ट, दामिनी 2.0, कंट्रोल, अजब टार्ज़न नी गजब कहानी, जीवी और कई अन्य परियोजनाएँ शामिल हैं। इस वर्ष, इम्पा न केवल अपने सदस्यों की रचनाओं को प्रस्तुत कर रहा है, बल्कि स्वयं एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी चल रही गतिविधियों और उन उपलब्धियों को भी प्रदर्शित कर रहा है, जिन पर वह लगातार आगे बढ़ रहा है।
पूरे फ़ेस्टिवल के दौरान इम्पा की टीम विभिन्न प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी, संभावित को-प्रोडक्शन परियोजनाओं पर चर्चा करेगी और उस कहानी-कला के उत्साह को साझा करेगी, जो हर वर्ष दुनिया भर के फ़िल्म निर्माताओं को गोवा में एकत्रित करती है। इम्पा इस सकारात्मक ऊर्जा को आगे बढ़ाने और अपने सदस्यों तथा उनकी बनाई फिल्मों के समर्थन हेतु अपने कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए उत्सुक है। ऐसा विश्वास इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने जताया है।