
27 नवंबर 2025 को इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल, नयागांव, सारण में इन्वेंटिका 2025 – विज्ञान प्रदर्शनी में उभरती प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा एवं क्रियान्वयन विद्यालय की प्राचार्या डा. (श्रीमती) बी. प्रियम तथा निदेशक श्रीमती मेधा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम राजक, विधायक (फुलवारी), ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री समीर परिमल (GST आयुक्त), श्री मनीष पांडे एवं श्री अभिषेक मिश्रा (बिहार न्यूज़), तथा बोलो ज़िंदगी न्यूज़ से श्री राकेश सिंह ‘सोनू’ उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों द्वारा बनाए गए सैकड़ों प्रकार के अभिनव एवं सक्रिय वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए गए। प्रमुख आकर्षणों में शामिल थे – विज़डम हाउस द्वारा प्रस्तुत स्मार्ट सिटी मॉडल, जिसमें आधुनिक सुविधाओं और सतत् शहरी विकास का शानदार प्रदर्शन किया गया।
प्रॉस्पेरिटी हाउस के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित एयर पॉल्यूशन कंट्रोलर, जो वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक प्रभावी प्रयास था।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण—कक्षा 5 के आरव के विचार से तैयार पेरिस्कोप, जिसे प्रॉस्पेरिटी हाउस के विद्यार्थियों ने बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से बनाया।
कार्यक्रम की सुचारू प्रस्तुति और संचालन में विद्यालय के शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। श्री अजमत, श्री उदय, श्री अजीत, श्री संजीव, श्री अभिमन्यु, श्री रमन, श्री बंटी, सुश्री मृदुला, सुश्री श्वेता और सुश्री हीया ने पूरे कार्यक्रम का संचालन (एंकरिंग) अत्यंत सुंदर और प्रभावी तरीके से किया।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत अन्य मॉडल भी अत्यंत रोचक, रचनात्मक और वैज्ञानिक सोच से परिपूर्ण थे। कार्यक्रम के अंत में परिणाम घोषित किए गए, जिसमें विज़डम हाउस ने इंटर-हाउस विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विजय प्राप्त की। मुख्य अतिथि श्री श्याम राजक, विशिष्ट अतिथि श्री समीर परिमल, तथा प्राचार्या डा. (श्रीमती) बी. प्रियम ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगे भी विज्ञान के क्षेत्र में नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
INVENTICA 2025 ने वैज्ञानिक सोच, उत्सुकता और नवाचार की भावना को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया, जिससे विद्यालय परिवार गर्व से भर उठा।