
28 फरवरी को पटना के नेपाली नगर स्थित प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल में भव्य जन्मदिन समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ उन सभी विद्यार्थियों का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिनका जन्मदिन फरवरी माह में था। बच्चों ने एक खूबसूरत सा केक काटा तथा उन्हें विद्यालय की तरफ से जन्मदिवस कार्ड भी दिया गया। जिसमें उनकी खुद की तस्वीर लगी हुई थी और उनकी खूबियां लिखी थी।
इस जन्मदिन समारोह में सभी विद्यार्थियों के लिए नृत्य एवं गायन का आयोजन किया गया । माननीय प्रिंसिपल, डॉ. बी .प्रियम, निदेशक मेधा सिंह, नीरज सर और सजावट प्रभारी तान्या मैम, शमशाद मैम, निधि मैम, आशीष सर तथा प्रीति मैम ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना भरपूर सहयोग दिया।
कार्यक्रम का संचालन शिवम सर द्वारा बेहतरीन तरीके से किया गया। माननीय प्रिंसिपल महोदया ने इस अवसर पर कहा कि “विद्यार्थी आनंद, प्रसन्नता, हंसी और प्रगतिशीलता से भरे रहें।”