16 अगस्त, पटना-ह्यूस्टन, वन्दे मातरम, जन-गण-मन और भारत माता की जय के उदघोष के साथ विदेशी धरती पर शान से हिंदुस्तान का तिरंगा झंडा लहराया. भारत में जब 15 अगस्त की रात हुई अमेरिका में 15 अगस्त की सुबह हो चुकी थी. अमेरिका के ‘वन्दे मातरम’ टीम से जुड़ी हुईं टेक्सास, ह्यूस्टन निवासी संध्या सिंह ने ‘बोलो ज़िन्दगी’ को बताया कि “अमेरिका में बसे हम सभी भारतीय बहुत ही उत्साहित थें इस बार के 15 अगस्त, इंडिया के Independence Day को लेकर लेकिन Corona Effect की वज़ह से हम इसे बहुत अच्छे से सेलिब्रेट नहीं कर पाए. लेकिन फ़िर भी कुछ एक इंडियन न्यूयॉर्क के Times Square में जमा हुयें जहाँ पहली बार इंडिया का Flag Hosting हुआ. न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल ने झंडा फहराया. कार्यक्रम का आयोजन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (एफआईए) ने किया था. मौके पर इंडिया का राष्ट्रीय गान जन-गण-मन गाया गया. इस आयोजन में शरीक हुए इंडियन्स को यह अद्भुत नजारा देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. क्योंकि इससे पहले अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में ऐसा कभी नहीं हुआ था. औऱ जो लोग वहाँ शामिल नहीं हो पाएं उन्होंने अपने-अपने घरों से टीवी पर भारतीय तिरंगे झंडे को फहरते हुए लाइव देखा. और अमेरिका में इंडियंस द्वारा मना रहे 15 अगस्त आयोजन को वहाँ की विदेसी मीडिया ने बढ़-चढ़कर कवर किया. यह अद्भुत वाक्या लंबे समय तक अमेरिकी भारतीय लोगों की यादों में बना रहेगा.”