
बिहार की राजधानी पटना के बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन सभागार में हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, उपन्यासकार, नाटककार, कथाकार, व्यंग्यकार और हिन्दी मासिक पत्रिका “मुक्त फलक” के सम्पादक डॉ.श्रीकान्त व्यास को गत 19 अगस्त 2025 को हिन्दी साहित्य में विशिष्ट सृजन, उपलब्धि और साधना के लिए “अटल साहित्यकार सम्मान “ से नवाजा गया। श्रीकान्त व्यास को यह सम्मान बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री माननीय मंगल पाण्डेय के हाथों प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि विगत वर्ष 2024 में श्रीकान्त व्यास को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, ईशीपुर बाराहाट, भागलपुर ने विद्यावाचस्पति की मानद उपाधि से विभूषित किया था।

श्रीकान्त व्यास की साहित्य की विविध विधाओं में अब तक तीन दर्जन मौलिक ग्रंथ प्रकाशित हैं। इतने ही उपाधि, सम्मान व पुरस्कार से ये नवाजे जा चुके हैं। इन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय,दरभंगा से नाट्यशास्त्र में एम.ए. प्रथम श्रेणी में किया है। इस पुरस्कार समारोह के मौके पर “एक भारत श्रेष्ठ भारत ” पर परिचर्चा आयोजित हुई। वक्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। समारोह का आयोजन एजुकेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट संस्थान,पटना की ओर से हुआ। समारोह में मंचासीन अतिथियों में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय, बिहार भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ, कार्यक्रम संयोजक डॉ. विनोद शर्मा, समाचार विश्लेषक संजय कुमार, राजेश भटकु,अनिल शर्मा, मंच संचालिका श्रीमती रीता शर्मा, नेत्री अनामिका पासवान, नेता नरेश महतो आदि विशिष्ट गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।