
अचीवर्स जंक्शन चैनल दिग्गजों की कहानी कहने के लिए लोकप्रिय है। चैनल का प्राइम शो है – ‘’अचीवर्स जंक्शन सफर मनोज भावुक के साथ ” और इसे होस्ट करते हैं सुप्रसिद्ध कवि, टीवी पत्रकार व संपादक मनोज भावुक।
अमिताभ बच्चन, सुब्रह्मण्यम स्वामी, शारदा सिन्हा, अनूप जलोटा, मालिनी अवस्थी, मनोज तिवारी, रवि किशन, कुमार विश्वास समेत डेढ़-दो सौ शख्सियतों का साक्षात्कार करने वाले मनोज भावुक के इस कार्यक्रम की चर्चा आजकल भोजपुरी क्षेत्र व खासकर पुलिस व प्रशासन विभाग में खूब है। फिल्म, राजनीति व साहित्य के बाद आईएएस व आईपीस की लगातार कहानियाँ सुना रहे हैं भावुक। हाल ही में रघुनाथपुर, सिवान के रहने वाले इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, डेहरी ऑन सोन के रहने वाले पटना के साइबर व आर्थिक अपराध के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, टेघड़ा, सारण के रहने वाले शिमला के आईजी पुलिस जेपी सिंह व बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले लखनऊ के साइबर अपराध के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह, गाजीपुर के रहने वाले दिल्ली मेट्रो के ड़ीसीपी जितेंद्र मणि त्रिपाठी, झारखंड के वरिष्ठ आईपीस आमोद के कंठ आदि अधिकारियों के अचीवर्स जंक्शन पर हुए साक्षात्कार ने लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है। इसी कड़ी में 12 जुलाई, रविवार को इस शृंखला में मेहमान थे रिविलगंज, सारण के रहने वाले आईएएस अफसर व वर्तमान भोजपुर डीएम राजकुमार।
सारण जिले के रिविलगंज बाजार के सामान्य परिवार से आने वाले राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई थी। इसके बाद उन्होंने राजेंद्र कॉलेज छपरा से इंटर, स्नातक व पीजी की पढ़ाई पूरी की है। बीएचयू से बीएड की डिग्री भी हासिल की है। मिसिंग बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए इंडिया टुडे जैसी प्रतिष्ठित पत्रिका ने देश की 50 महत्वपूर्ण शख्सियतों में राजकुमार को शामिल करते हुए कवर पेज पर जगह दी थी। इसके अलावा अमेजन ने भी इनके प्रयासों की सराहना की थी। भोजपुर में बालू के अवैध खनन को रोकना और पुलिस के साथ मिल विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भी राजकुमार जाने जाते हैं।
अचीवर्स जंक्शन के निदेशक मनोज भावुक ने राजकुमार के पूरे जीवन सफर को एक सिनेमा की तरह प्रस्तुत किया। राजकुमार इस यात्रा में एक योद्धा, एक कर्मयोगी, एक अचीवर, एक लिजेंड की तरह दिखे। गाँव के युवाओं के लिए, गरीब विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं राजकुमार। इस अनोखे कार्यक्रम में राजकुमार के संघर्ष के साथी रवि प्रकाश गुप्ता, बैचमेट मनोज कुमार प्रसाद, मित्र-सहकर्मी आलोक चंद्र कुशवाहा व राकेश कुमार एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार सिंह ने भी राजकुमार से जुड़ी अपनी यादें साझा की।