पटना, 28 मई 2021 को सीआरपीएफ पटना हेडक्वार्टर ऑफिस में 18 से 44 उम्रवालों के लिए वैक्सिनेशन स्पेशल कैम्प को ऑर्गनाइज किया गया था. यह स्पेशल कैम्प सेंट्रल रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF) और सैनिक स्कूल तिलैया ओल्ड ब्वॉयज असोसिएशन (SANTOBA) के फैमिली मेम्बर्स के लिए आयोजित किया गया था. यहाँ इस तरह का यह पहला कैम्प था जिसमें एक ही दिन 350 लोगों को कोवैक्सिन का टीका लगा.
वैक्सिनेशन दे रही मेडिकल टीम में डॉ. महेश और ममता कुमारी एवं चंदा कुमारी दो नर्स शामिल थीं. वैक्सिनेशन लेनेवाले हर शख्स को सेनेटाइजर और N 95 मास्क देकर विदा किया गया. वहीं नर्स ममता कुमारी ने वैक्सिनेशन लेनेवालों को यह हिदायत दी कि “टीका लगने के आधे घँटे बाद आप पानी पी सकते हैं.” मौके पर ही आधार कार्ड के जरिये सभी के तत्काल रजिस्ट्रेशन और वैक्सिनेशन की त्वरित व्यवस्था की गई थी. फ़िर जैसे-जैसे मेडिकल टीम द्वारा लोगों का नाम पुकारा गया एक-एक कर लोग उपस्थित होकर टीका लेते गयें.
वैक्सिनेशन का यह स्पेशल कैम्प सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ जिसमें सैनिक स्कूल तिलैया ओल्ड ब्वॉयज असोसिएशन के सचिव अमृतेश कुमार एवं सीआरपीएफ के सत्येंद्र कुमार जी का विशेष सहयोग रहा.