पटना, 7 अगस्त, गोलारोड में मेक ए न्यू लाइफ फाउंडेशन एवं बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “सावन मिलन” का आयोजन हुआ जहां तबस्सुम अली एवं राकेश सिंह सोनू की अध्यक्षता में गीत,संगीत, नृत्य की प्रस्तुति हुई.
मुख्य अतिथि पद्मश्री सुधा वर्गीज के आते ही कार्यक्रम की शुरुआत हो गई. युवा गायिका शिखा गुप्ता ने शिव भजन के बाद कजरी गीत से शमा बांधा तो वहीं प्रसिद्ध लोकगायिका एवं पद्मश्री स्वर्गीय विंध्यवासिनी देवी की बहू रीना सिन्हा ने कजरी, झूमर, झूला एवं सावन गीतों को गाकर कार्यक्रम को सावनमय बना दिया. अन्य कलाकारों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा.
इस मौके पर इनरव्हील क्लब की वंदना जी, समाजसेवी कंचन बाला, निशी मिश्रा, मनीषा, श्वेता, पूजा एवं अन्य ने सावन के उपलक्ष्य में अपने वक्तव्य रखें. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के प्रीतम कुमार एवं प्रशांत कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही.