
पटना, भारतीय संस्था “बोलो ज़िन्दगी” की अमेरिका में ब्रांड एम्बेसडर एवं अमेरिका की संस्था ‘वंदे मातरम’ की सक्रिय सदस्या श्रीमती संध्या सिंह ने टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क में मनाए गए 75 वें स्वतंत्रता दिवस की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.
ध्वजारोहण का कार्यक्रम अमेरिका में फेडरेशन ऑफ इण्डिया और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था.
न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में विभिन संस्थाओं से जुड़े हज़ारों अमेरिकी भारतीय शरीक़ हुयें.
अमेरिका में ‘वंदे मातरम’ संस्था के देव करलेकर (तस्वीरों में पीले रंग का कुर्ता पहनें) के नेतृत्व में भी वहां हज़ारों की संख्या में धूमधाम से भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए देशभक्त अमेरिकी भारतीय शामिल हुऐं.