By: Rakesh Singh ‘Sonu’
संदीप कुमार 2003 में जब ए.एन.कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे थे बहुत अच्छे क्रिकेटर हुआ करते थे और अक्सर कॉलेज फिल्ड में मैच प्रैक्टिस किया करते थे. हमेशा ही उनका मैच देखने एक खूबसूरत लड़की आया करती थी. जब भी संदीप अच्छा शॉट खेलते वह लड़की ख़ुशी से तालियां बजाया करती. और उससे अट्रैक्ट होकर संदीप भी जानबूझकर उसकी तरफ ही चौका मार देते थे. वो लड़की ख़ामोशी से उनके खेल को कुछ इस अंदाज़ में प्रोत्साहित करती जैसे वह कोई बहुत बड़े स्टार हों. उसका यह अंदाज़ संदीप के दिल में घर कर गया. उन्होंने लड़की का पता लगाया तो पता चला कि उसका नाम संगीता है और वो भी उसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है. फिर तो एक दिन संदीप ने उसके सामने जाकर दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया. संगीता भी संदीप के क्रिकेट की फैन थीं इसलिए फ़ौरन दोस्ती कबूल कर ली.फिर तो कॉलेज आते जाते और अक्सर एक दूसरे से मिलते एक दूसरे को समझते हुए पता ही नहीं चला कि कब ये दोस्ती प्यार का रूप ले चुकी है.
दोनों हमेशा के लिए एक दूजे के होना चाहते थे लेकिन तब दोनों के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ हो गए. इसके बावजूद दोनों ने शादी करने की ठानी और 2006 में कोर्ट मैरेज कर लिया. शुरू में थोड़ी पारिवारिक दिक्कतें आयीं लेकिन बाद में सब एडजस्ट हो गया और दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार लिया. अभी इनकी 4 साल की प्यारी सी बेटी है. संदीप का इन्वर्टर और बैटरी की एजेंसी के रूप में व्यवसाय चल रहा है वहीँ संगीता जी मेंटर्स एडुजर्व में काउंसलर के पद पर कार्यरत हैं. आज दोनों के प्यार भरे रिश्ते को 14 साल हो गए और आज भी अपने अपने काम में व्यस्त होते हुए भी दोनों में बहुत प्यार है और एक दूसरे की परवाह भी.
सूचना :
अगर आपने भी लव मैरेज किया है और आप अपने प्यार की हसीन कहानी यहाँ शेयर करना चाहते हैं तो हमें मेल करें
bolozindagi@gmail.com