अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 20 वाँ बिहार प्रांतीय अधिवेशन बेतिया शाखा के आतिथ्य में 18 दिसम्बर को हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ, जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा लाखोटिया द्वारा किया गया. इसमें पूरे बिहार से करीब 30 शाखाओं की सदस्याओं ने भाग लिया.
सत्र 2022 -24 के लिए पटना शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीना मोटानी को प्रांतीय अध्यक्ष का पदभार सौंपा गया. नीना मोटानी राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्रवण कुमार की पत्नी, पटना की बेटी और बेतिया की बहू हैं. अधिवेशन में 2022 -24 के सत्र की रूप रेखा तैयार कर नई टीम की कमान श्रीमती मीना तोदी जी द्वारा श्रीमती नीना मोटानी जी को सौंप दी गयी. उन्हें अगले सत्र के लिए मनोनीत किया गया है. श्रीमती निशी अग्रवाल को प्रांतीय सचिव और श्रीमती उषा टिबड़ेवाल को प्रांतीय कोषाध्यक्ष का पदभार दिया गया.
पटना शाखा को प्रांतीय सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार एवं नेत्रदान के लिए सर्वश्रेष्ठ स्व० कान्ता अग्रवाल स्मृति पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. साथ ही श्रेष्ट शाखा अध्यक्ष पुरस्कार श्रीमती सुमिता छावछरिया जी को , श्रेष्ट शाखा सचिव पुरस्कार श्रीमती रेखा जैन जी को मिला. श्रेष्ट अंचल उपाध्यक्ष पुरस्कार एवं शाखा गठन पुरस्कार श्रीमती नीना मोटानी जी को मिला. द्वितीय कार्यकारिणी बैठक पुरस्कार, विशेष पुरस्कार, झोपड़ी निर्माण, सर्वाइकल कैंसर टीका , स्वरोजगार , नवजात शिशु को जान बचाने पर पुरस्कृत किया गया. नाटक पर पटना शाखा को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मीना गुप्ता जी को शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया. पटना शाखा को 13 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.