पटना, 23 दिसंबर, नागेश्वर कॉलोनो में हेल्थ लाइन द्वारा पोषित संस्था ‘पुरोधालय’ तथा इनर व्हील क्लब एवं कौंटाकेयर आई हॉस्पिटल के संयुक्त बैनर तले निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पुरोधालय के पुरोधा प्रोफ़ेसर एन. के. मिश्रा ने किया तथा अपना नेत्र जाँच करवाया. शिविर में लगभग 65 महिला, पुरुष एवं बच्चों का निःशुल्क जाँच किया गया. शिविर में नेत्र के विभिन्न रोगों की रोकथाम करने तथा उचित देखभाल करने का उपाय बतलाया गया. इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट श्रीमती संगीता वर्मा, डॉ. माला सिंह, रेखा सिन्हा, उषा सिन्हा उपस्थित रहीं.
कार्यक्रम का हिस्सा बनने आये लोगों को पुरोधालय के सी.ई.ओ.संजय सिन्हा ने बताया कि ‘पुरोधालय वृद्ध व्यक्तियों के लिए उचित प्लेटफॉर्म है जहाँ वे अपने दुःख-सुख एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं, एक-दूसरे का सहयोग कर समस्याओं का निदान कर सकते हैं.’
वहीँ इनर व्हील क्लब की ओर से समय समय पर स्वास्थ से सम्बंधित शिविर के आयोजन में पुरोधालय को सहयोग देने का आश्वासन दिया गया. कौंटाकेयर आई हॉस्पिटल,पटना के डॉ. स्नेहदीप श्रीकर, रविकांत वर्मा (मार्केटिंग मैनेजर), मनीष कुमार (ऑप्टोमेट्रिस्ट), रंजन कुमार गुप्ता ( फार्मासिस्ट), अनुरंजन ( ओटी असिस्टेंट) एवं रेखा भारती (ए.आर.ऑपरेटर) ने पुरोधालय में आकर सदस्यों के नेत्र परिक्षण में सहयोग दिया.
पुरोधालय के वरिष्ठ सदस्यों डॉ. अशोक प्रियदर्शी, प्रणय कुमार सिन्हा, श्रीमती शकुंतला ठाकुर, संजय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, किशोर कुमार दत्ता एवं सर्वेश कुमार ने उपस्थित होकर इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया और उनके इस सराहनीय योगदान के लिए उन्हें इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेन्ट संगीता वर्मा ने सम्मानित किया.