


मैंने कहा- “ठीक है, देखते हैं, सोचते हैं.” मगर ये सोचने का मौका ही नहीं दे रहे थें. इतना ज्यादा क्रिटिकल सिचुएशन क्रिएट कर देते कि ट्रेन से कट जाऊंगा, छत से कूद जाऊंगा…. क्यूंकि इनको शादी मुझसे ही करनी थी. फिर मैं तैयार हुई और जब फैमली बिल्कुल तैयार नहीं थी तो हमलोगों ने कोर्ट मैरेज कर लिया.
मेरे हसबेंड शुरू से ही कॉपरेटिव हैं. मुझे सारी बात बताते थें कि मेरी फैमली थोड़ी कड़क है. हमारी शादी के एक साल पहले जब इनके घर में गृहप्रवेश हुआ था तब ये हमको बुलाये थें. मैं जाकर उनकी पूरी फैमली से मिली थी. उस दिन मैं अपने पति की दोस्त बनकर वहां पहुंची और सबको चाय-वाय पिलाकर वहां से चली आई थी.


कोर्ट मैरेज के बाद भी इनकी फैमली तैयार नहीं हो रही थी तब मेरे पति मेरे साथ कहीं रेंट पर रहने लगे. बाद में हमारा अरेंज मैरेज हुआ गायत्री मंदिर में. फिर हमलोगों को घर लाया गया बहुत अच्छे विधि-विधान के साथ जैसा नयी दुल्हन के साथ होता है.
जैसा मायके में मैं मम्मी को करते देखती थी ठीक वैसा ही मैं ससुराल में करने लगी. सुबह जल्दी उठकर नहाना, सास-ससुर के पैर छूना इत्यादि. यह देखकर सबलोग बहुत खुश रहते थें कि बहुत संस्कारी बहु है. लेकिन एकाध सदस्य मजाक में टोंट मारते कि नयी-नयी आई है और देखो ना मेरे घर को अपना कर ली. पापा-मम्मी भी इसी की तारीफ कर रहे हैं. हमारी पांच ननदें हैं तो मेरी तीसरी और चौथे नंबर वाली ननद से हमेशा हल्की-फुल्की नोंक-झोंक हो जाती थी. वे मुझे बोलतीं “आप मेरा नक़ल करती हैं.” और मुझे लगता था शायद वे मेरी नक़ल करती हैं. लेकिन फिर धीरे-धीरे सारी ननदें भी मुझे मानने लगीं.
मेरे ससुर बहुत प्यार करते थें हमको. एकदम पापा की तरह हर चीज समझाना, हमको सबकुछ सिखाना कि बेटा ऐसे करना, वैसे करना. जब कभी-कभी किसी से नोंक-झोंक हो जाती तो मैं चुपचाप रोती थी मम्मी को यादकर कि हम कहाँ आ गएँ. लेकिन मेरे पति हमेशा सपोर्ट किये कि “तुम हमसे प्यार की हो ना, हमसे शादी की हो ना…हम हैं ना”. शुरुआत में मैं ससुराल में पति के कल्चर के अनुसार रही. 5 साल तक अपने घर के छत पर नहीं गयी. हमेशा हॉस्टल में उन्मुक्त रहनेवाली लड़की घूंघट में रही. यह सब करना पड़ा क्यूंकि एक तो नयी-नयी थी ऊपर से घर की पहली बहु थी मैं. जितना रूल एन्ड रेगुलेशन था सब किया.


लाइफ में एक मोड़ आया जिससे टेंशन बढ़ गयी. मेरा पहला बच्चा नौ महीने का होकर पेट में ही खत्म हो गया. जब दर्द होता तो पति कहते “तुम्हे अक्सर पेट दर्द होता है तो यूँ ही गैस की वजह से नॉर्मल पेन हो रहा होगा ठीक हो जायेगा.” लेकिन फिर दर्द ऐसा बढ़ा कि मेरा बच्चा पेट में ही खत्म हो गया. दस दिन से वैसे ही मेरे पेट में था और मुझे कुछ पता ही नहीं चला.


2009 में मेरा दूसरा बच्चा हुआ और एक बार वह छत से खेलते हुए नीचे गिर गया. सर में चोट आयी थी. उसे कुर्जी हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. मैं कुछ दिन उसके साथ हॉस्पिटल में रही. उस टाइम हम पहली बार सूट पहने थें. तब मैंने सासु माँ से पूछा- “माँ, हम सूट पहन लें. बहुत ऊपर-नीचे करना पड़ रहा है.” फिर उनके हामी भरने पर मैंने शादी के बाद ससुराल में पहली बार सूट पहना. सासु माँ को दिखाकर मैंने पूछा- “अच्छा लग रहा है ना..?” वे बोलीं – “हाँ, अच्छा लग रहा है, लेकिन दुपट्टा पूरा ढ़ककर पहनो.” मैंने उनके अनुसार ही किया. मैं जॉली मूड की लड़की हूँ. लेकिन ससुराल में ससुर जी को छोड़ दें तो ऐसा कोई नहीं था, देवर-देवरानी और सासु माँ सभी सीरियस मूड के हैं. ससुर जी तो अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन तब बहुत हंसमुख थें, बच्चों के साथ खेलते थें. लेकिन मेरी सासु माँ पुराने ख्यालोंवाली. तब भी मैं हमेशा कभी मदर्स डे तो कभी उनके मैरेज डे पर उनसे केक कटवाती थी. वे अपना मुँह छिपाकर बोलतीं कि “नहीं, हमको नहीं करना है ये सब.” लेकिन हम हमेशा उनसे लगे रहते थें कि, नहीं माँ करना है. तब लगता ही नहीं था कि हम ससुराल में हैं. लगता था कि मैं अपनी मम्मी के यहाँ हूँ.