

उपस्थित लोगों ने भी डॉक्टर्स से कुछ अहम सवाल पूछें और उनसे निःशुल्क उचित चिकित्सीय परामर्श हासिल किएं. उपस्थित लोगों के बीच विटामिन/आयरन की दवाएं भी वितरित की गईं.

संस्था की तरफ से कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच म्यूजिकल चेयर गेम का भी आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन प्रीतम कुमार ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन “बोलो जिंदगी वेलफेयर फाउन्डेशन” के संस्थापक निदेशक राकेश सिंह ‘सोनू’ ने किया.