पटना, दिनांक 29.1.22 को दोपहर 3 बजे राजेन्द्र नगर में रोड नो 7 में नई पहल की खूंटी के माध्यम से
एक जरूरतमंद विधवा मां की जरूरतमंद बेटी की शादी में सहयोग किया गया ।
श्रीमती नीना मोटानी ने बताया कि बिटिया शाहीन की मां माजदा खातून मगध कैंसर हॉस्पिटल में झाड़ू पोछा कर अपने परिवार को पाल रही है। ये काली स्थान कागजी मोहल्ला में रहती हैं। पति की मृत्यु 17 साल पहले ही हो गयी थी। एक बेटा है वह भी मानसिक रोगी है। बेटी को मैट्रिक तक किसी तरह पढ़ाया। मार्च महीने में बेटी की शादी तय हो चुकी है। ये बहुत मानसिक परेशानी यंत्रणा से गुजर रही थीं कि मात्र 7000/ के तन्ख्वाह से कैसे बेटी की शादी पार् लगेगी ❓
नई पहल की खूंटी के सदस्यों के सहयोग से माजदा खातून की बेटी शाहीन को साड़ी सूट चुनरी कम्बल चादर बर्तन सूटकेस बैग ,जरूरत के गृहस्थी का समान और शादी के लिए 11100/₹ सहयोग राशि दी गयी ताकि अपनी बेटी की शादी कर सकें। समान और सहयोग राशि पाकर माजदा खातून बहुत भावविह्वल हो गईं। समाजसेवी श्री कमल नोपानी द्वारा नर नारायण महाभोग के पहले सभी को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया । नर नारायण महाभोग के अंतर्गत पूरी आलू गोभी मटर की सब्जी जलेबी , पुराने कपड़े और सैनिटाइजर का बोतल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूपसे सहयोग किया – नीना मोटानी, डॉ श्रवण कुमार,लीना भरतिया, मीना अग्रवाल, अनीता कृष्ण, निशि अग्रवाल, दया अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सुमन डालमिया, उर्मिला संथालिया, कांता अग्रवाल, उषा टिबरेवाल, बीना भीमरजका, ललिता केडिया, पारुल अग्रवाल इत्यादि।