26 जुलाई 2024, पटना के नेपाली नगर और नयागांव, सारण स्थित इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल के प्रांगण में संयुक्त रूप से कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई।
पटना के नेपालीनगर स्कूल शाखा में विद्यार्थियों ने राष्ट्रगाण गाकर शहीद सैनिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर अंजना और पल्लवी के मार्गदर्शन में बच्चों ने बैनर, पोस्टर पर अमर जवान ज्योति और वीर शहीदों का चित्र बनाया। टीचर्स के साथ सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने मिलकर मानव श्रृंखला बनाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर फाउंडर डॉ. बी. प्रियम और निदेशक मेधा सिंह उपस्थित रहीं।
डॉ. बी .प्रियम ने बच्चों को ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की वीर गाथा सुनाई। उन्होंने कहा कि हमें वीरों के बलिदान को हमेशा याद रखना है जिन्होंने हमें दर्द के साथ हमारे देश के गौरव को बढ़ाया है। इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल समिति द्वारा कराया गया जिसमें अंश आर्य यशवर्धन और हर्षित कुमार को प्रथम पुरस्कार दिया गया।
वहीं इंटरनेशनल स्कॉलर्स स्कूल के नयागांव, सारण शाखा में कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ पर बच्चों ने अपने हाथों से सुंदर पोस्टर बनाकर कारगिल दिवस पर शहीदों को याद किया और नमन किया। सुंदर पोस्टर के साथ उनके द्वारा दी गई क्रांतिकारी स्लोगन को लिखा और उसे गाकर बच्चों ने अपने भावों को प्रस्तुत किया। इन बच्चों के साथ विद्यालय की फाउण्डर डॉ.बी.प्रियम, डायरेक्टर मेधा सिंह और वाइस प्रिंसिपल संजीव कुमार, एक्टिविटी इन्चार्ज मिस्टर अजमत सर जिनके निर्देशानुसार बच्चो ने पोस्टर बनाया, अभिमन्यु सर, अजीत सर , संदीप सर, खुशबू , प्रीती, स्वीटी मैम, सी. बी. मिश्रा सर तथा अन्य शिक्षकों ने शहीदों को याद कर नमन किया और उन शहीदों की याद में एक मानव श्रृंखला बनाकर उनके बलिदानों को याद किया। जिनकी शहादत /बलिदानों पर हर देशवासी को गर्व है ।
बच्चों के इतने सुन्दर प्रस्तुति के लिए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ. बी.प्रियम ने उन्हें पुरस्कृत किया और कहा “ये हमारे देश के नन्हे जवान हैं।”